भगवानपुर हाट की खबरें ः गैस सिलिंडर में आग लगने से कबाड़ी दुकान में लाखों के सम्पति हुई खाक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवाँ गांव में शनिवार की रात्रि में रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग लगने से कबाड़ी के दुकान में रखे लाखों का सम्पति खाक हो गया है। घटना के संबंध में कबाड़ी के दुकानदार सुरेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार के रात में दुकान पर रहने वाले मजदूर खाना बना रहे थे तभी सेलिंग फैन से बिजली के चिंगारी निकली तो सभी मजदूर डरकर बाहर निकल गए।जैसे ही मजदूर बाहर निकले की खाना बनाने के लिए चूल्हा में लगे गैस सिंलिन्दर में आग लगा गया।जबतक कोई कुछ समझ पाता आगा अपने विकराल रूप धारण कर लिया।आग का विकराल रुप देखते ही गांव के लोग पहुच बचाने का प्रयास करने लगा।तथा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया । सूचना पर अग्निशमन मशीन जब तक पहुंचा आग अपना विनाशकारी लीला दिखा चुका था । अग्नि शामक मशीन के प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया गया । दुकान मालिक के अनुसार लगभग 20 लाख से अधिक की संपति जल कर राख हो गया है । घटना के सूचना पर पुलिस भी स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया । घटना से नगवां गांव में दहशत का माहौल बन गया था ।
इस सम्बन्ध में सी ओ रंधीर कुमार ने बताया कि सूचना पर हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है ।
छापेमारी मे दो लीटर महुआ शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
भारी मात्रा मे शराब होने की सूचना पर थाना के मिरजुमला गांव में एएसआई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी की गई । छापेमारी गोवर्धन चौधरी के घर पर की गई। जहां से मात्र दो लीटर महुआ शराब बरामद हुआ । छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया ।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत धंधेबाज के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मारपीट के तीन आरोपि को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव से शनिवार को मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। एक माह पूर्व मोरा खास गांव के नाजनी खातून के आवेदन पर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था । जिसमे लालबाबू राय,,नबी हुसैन,तथा साहेब हुसैन ग्राम मोरा खास को आरोपी बनाया गया था । पुलिस तीनो नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
यह भी पढ़े
19 दिसंबर को जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी
दहेज को लेकर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने किया हत्या
निःशुल्क कैम्प लगाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति से लोगो का हुआ उपचार
झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी