भगवानपुर हाट की खबरें : छापेमारी कर 35 लीटर देसी शराब एक साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां, खैरवां, चोरौली तीन गांवों में रविवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में एएसआई शशिभूषण कुमार, सी पी पासवान, सुजीत पासवान ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर पैंतीस लीटर देशी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नगवां गांव से एक धंधेबाज मोहम्मद सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शराब के धंधे में लिप्त अन्य धंधेबाजों की पहचान की जा रही है। लिप्त धंधेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी-छीपे शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां सरकार ने शराबबंदी लागू कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ चोरी-छिपे बेंचने का कारोबार भी चल रहा है। इसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस धंधेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती रहती है।
बिठुं ना का युवक रांची में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
झारखंड की राजधानी रांची में भगवानपुर क्षेत्र जे बिठू ना गांव का एक युवक तीन साथियों के साथ एक होटल से मोटी रकम के साथ गिरफ्तार हुआ है ।
गिरफ्तार युवक भगवानपुर प्रखंड के बिठुना गांव निवासी अमित कुमार बताया जाता है । इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण चकित दिखे । अमित अपने माता पिता के साथ झारखंड के बोकारो में रहता है। उसके पिता मदन सिंह का बोकारो में होटल का व्यवसाय है । उसका पूरा परिवार बोकारो ही रहता है । अमित के साथ उसकी माता पिता मदन पत्नी तथा छोटा भाई रहते हैं। गिरफ्तार अमित कुमार के पिता चार भाई हैं । जिनका परिवार गांव में रहता है । अमित के चाचा हरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े तीन बजे अमित को बोकारो स्थित आवास से पुलिस उठाकर रांची ले गई है । वहां स्थानीय लोगों के साजिश के तहत उसे किसी मामले में एक होटल से गिरफ्तार दिखाया गया है। अमित की गिरफ्तारी से गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
पंप लूट कांड का एस आई टी ने की जांच
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के मघरी में स्टेट हाईवे 73 पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर मां कैलाशपति फियुल्स से 15 हजार रुपया लूट के मामले की जांच करने शनिवार के शाम एस आई टी की टीम उपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लूट का शिकार
हुआ पंप पर पहुंच घटना की जांच की । जांच के दौरान एस आई टी की टीम ने पंप पर लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज को खंगाला तथा पंप मालिक बिनोद कुमार सिंह एवं कर्मियों से पूछताछ की । इस दौरान एस आई टीम सुघरी स्थित एक प्रतिष्ठान में लगा सी सी टी वी कैमरे के
फुटेज को भी देखा । टीम घटना स्थल से मसरक तक गई ।
ऐसा माना जाता है कि पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का सुराग खोज
लिया है ।
शिक्षाविद की मनाई गई चौथी पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के राजरोशन सिंह कॉलेज हिलसड़ में रविवार को कॉलेज के संस्थापक सचिव स्व. अम्बिका प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। प्राचार्य कक्ष में उनके तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाकर परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें याद किया। उनके द्वारा शैक्षणिक कार्यों के क्षेत्र में उनके उपलब्धियों की चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य एवं प्रो. ब्रजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया मोहन सिंह, राकेश कुमार सिंह, प्रो. अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. शत्रुघन सिंह , शमशुद्दीन अंसारी,जयहिंद सिंह, रंगीला चौधरी , नीतीश गौरव , हर्षदीप , शिवम् आदिउपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : आरएसएस स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज और भारत माता की किया पूजा-अर्चना
चंबल के बीहड़ों से निकलकर ‘बैंडिट क्वीन’ ने मीरजापुर को बनाई कर्मभूमि.
सरकार आधी आबादी के आत्म सम्मान तथा बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री