भगवानपुर हाट की खबरें : हथियार के बल पर बाइक की लूट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के मिश्रवालिया गांव स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे तीन बदमाशो ने रविवार को हथियार के बल पर एक बाइक सवार से उसकी बाइक लुटकर फरार हो गए।बाइक चालक दारौंदा थाना क्षेत्र के लोपर रमशापुर निवासी रजनीश कुमार यादव ने रविवार को थाना में आवेदन देकर अपनी हीरो स्पलेंडर प्रो बाइक, चार हजार नगद,मोबाइल, लाइसेंस और केनरा बैंक का एटीएम कार्ड छीन कर भाग जाने का अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
राजद ने पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
राजद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर राजद के द्वारा प्रखंड के चार पंचायत में परिचर्चा का आयोजन किया।जिसमे महमदा ,सराय पड़ौली, मीरजुमला, शंकरपुर में परिचर्चा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता अशोक राय , संजय कुशवाहा,प्रभाकर चंद्र कुशवाहा,ललन राम,अमन कुमार,रमेश पासवान,विनोद कुमार शर्मा, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, गोलू सिंह कुशवाहा, मुमताज अली सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
कस्तूरबा बालिका विद्यालय की तीन छात्राओं का तबियत हुआ खराब एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हिलसड़ तथा भगवानपुर की तीन छात्राओं का सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ने से विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हिलसड़ की छात्रा ब्रह्मस्थान निवासी खुर्शीद अली की पुत्री अफसाना खातून को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया ।
वहीं भगवानपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा मुरा निवासी विनोद मांझी की पुत्री मनीषा कुमारी एवं दिलीप मांझी की पुत्री चांदनी कुमारी का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को गिरफ्तार किया
ऑटो में लावारिस मिला नवजात… किन्नर ने कहा- मैं बनाऊंगी इसे बड़ा अफसर
रघुनाथपुर में सुहागिन महिलाओ ने पीपल के पेड़ में पीला घागा लपेटकर मनाया सोमवती अमावस्या
वोटर कार्ड में सुधार को लेकर सारण डीडीसी ने बीएलओ संग की बैठक ,दिए दिशा निर्देश