भगवानपुर हाट की खबरें : मास्क जांच में 26 लोगों से वसूले गए 1300 रुपये फाइन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय के पास एनएच 331 पर सोमवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों लोगों से फाइन वसूला गया। बीडीओ डॉ. कुंदन के निर्देश पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम व अन्य कर्मियों ने पुलिस बलों के साथ चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने बाहर निकले 26 लोगों से 1300 रुपये फाइन वसूले गए।
चवर के खेत से 15 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):/
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली गांव के चवर के एक खेत से रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामद किया हैं।
इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई रजनी कुमारी व एएसआई अफताब आलम ने पुलिस बल के साथ सराय पडौली गांव चवर के एक खेत में बिक्री के लिए छुपाकर रखे 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े
पचरुखी प्रखंड में संविदाकर्मियों ने काला पट्टी बांधकर किया काम
हौसले का दूसरा नाम हेमू कालाणी, बचपन से मिले देशभक्ति के संस्कार.
कौड़िया गांव में बसन्तपुर के नाम से रेलवे स्टेशन होने से राजस्व गांव का अस्तित्व खतरे में
भगवान राम के बाद लंदन से लौट रही हैं बकरी के सिर वाली योगिनी देवी.
काजा के माइनस 20 तापमान में आइस रिंक पर हाकी के साथ प्रतिभा दिखा रहीं महिला खिलाड़ी.