भगवानपुर हाट की खबरें – विद्यालय प्रबंधक कारणी समिति की हुई गठन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में बुधवार को विद्यालय प्रबन्ध कारणी समिति के गठन हेतु बैठक आयोजित की गई । जिसमे विशेष रूप से स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे उपस्थित थे । बैठक में सात सदस्य वाली विद्यालय प्रबन्ध कारणी समिति का
गठन हुआ । समिति में अध्यक्ष विधायक विजय शंकर दुबे , सचिव प्रभारी प्रधानाचार्य लाल बाबू
कुमार , प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में बी डी ओ डॉ कुंदन , शिक्षक प्रतिनिधि अविनाश कुमार , भूमि दाता वीर बिजय सिंह , शिक्षा प्रेमी मौलाना नूरुद्दीन अंसारी तथा अनुसूचित जाति महिला सदस्य के रूप में धर्म शीला देवी का चयन किया गया । ज्ञात हो कि प्रबन्ध कारणी समिति के चुनाव को ले कई दिनों से सरगर्मी थी । विधायक के उपस्थिति में चुनाव पूरी तरह से शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया ।
झारखंड पुलिस पहुंची वाहन चोर के तलाश में पहुंची भगवानपुर के मिरहाता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सिफ्ट डिजायर गाड़ी चोरी के मामले में झारखंड प्रदेश की पुलिस बुधवार को भगवानपुर के
मिरहाता गांव पहुंच चोरी के आरोपी की तलाश देर शाम तक भगवानपुर पुलिस के सहयोग से
करती रही । इस मामले मै थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि झारखंड प्रदेश के कोडरमा
से श्युफ्ट डिजायर गाड़ी की चोरी हो गई है । जिस मामले में एक व्यक्ति को वहां की पुलिस ने
गिरफ्तारी कर लिया । गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर झारखंड पुलिस मिरहाता पहुंच
गुड्डू प्रसाद की तलाशी में जुटी रही लेकिन गुड्डू प्रसाद तो नहीं मिला लेकिन जिस आधार पर मोबाइल सिम का प्रयोग कर रहा था गुड्डू । वह गुड्डू का चचेरा भाई प्रमोद प्रसाद पुलिस को मिल गया । पुलिस पूछताछ के लिए भगवानपुर थाना लाई । जहां से पूछताछ के बाद गुरुवार को छोड़ दिया । झारखंड पुलिस गुरुवार को वापस लौट गई ।
दो जगह से 37 लीटर शराब एवं एक बाइक जप्त , धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बाबा चौक तथा माघर से गुप्त सूचना के आधार पर ए एस आई शशि भूषण कुमार
ने बुधवार को बारी बारी से दलबल के साथ छापेमारी कर एक बाइक सहित 37 लीटर शराब बरामद किया है । पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे । थानाध्यक्ष
पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बाबा चौक पर शराब लेकर अपनी बाइक से जा रहा जनता बाजार क्षेत्र के सोभी पुर निवासी राजेश चौधरी को पकड़ने के लिए पीछा की । राजेश चौधरी शराब लदी बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा । उसके बाइक से 25 लीटर महुआ का शराब बरामद हुआ । वहीं माघर के हरेंद्र मांझी के घर से 68 पीस फ्रूटी बरामद किया गया । जिसका वजन 12 लीटर है । दोनों फरार धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
भिक्षावृत्ति के उन्मूलन में बेरोजगारी और निर्धनता निभा रही अहम भूमिका,कैसे?
सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा