भगवानपुर हाट की खबरें ः समेकित पोषण प्रबन्धन प्रशिक्षण के चौथे दिन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बैज्ञानिक हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवनपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समेकित पोषण प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण के चौथे दिन बुधवार को डॉ शंभू कुमार अध्यक्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पटना मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा मुख्य अतिथियो का स्वागत किया गया एवं प्रशिक्षण की रूपरेखा से अवगत कराया गया । कार्यक्रम का संचालन ई0 के बी क्षेत्री वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी द्वारा किया गया प्रशिक्षण में सरिता कुमारी वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ हर्षा बी0आर0 वैज्ञानिक मृदा विज्ञान, डॉक्टर नंदीसा वैज्ञानिक पौधा संरक्षण, श्री अरूण कुमार कार्यक्रम सहायक प्रयोगशाला तकनीशियन के द्वारा भी उर्वरक पर जानकारी दी गई । डॉ शंभू कुमार ने उर्वरकों, खादों ओर जैव उर्वरको के प्रयोग की विधियां विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साथ ही साथ आलू के विभिन्न प्रभेदों, आलू में होने वाले रोग एवं कीट की जानकारी तथा प्रबंधन खाद का प्रयोग विधि पर भी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में सद्दाम हुसैन , जुलुम पंडित , राहुल कुमार, हरेंद्र प्रसाद सहित 35 प्रतिभागी शामिल थे ।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्राओं ने प्रखंड में परचम लहराया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा अंक लाकर परचम लहराया है।जिसमे इंदर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हिलसर की छात्रा तारा खातून को 436 अंक,सान्या कुमारी 425,मुस्कान खातून 423,एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर के छात्र विकास कुमार 433,अमन कुमार 421,इम्तियाज हुसैन 404,प्रिया राज लक्ष्मी विश्वकर्मा 384,अभय कुमार 369,छोटन कुमार 327,अभिषेक कुमार 369 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्रा प्रकृत कृष्णन 363 अंक लाकर परचम लहराई है।
शव पहुंचते मचा परिजनों में कोहराम
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवनपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
मंगलवार को बसंतपुर स्टेट हाईवे 73 पर सड़क हादसे में भगवानपुर थाना क्षेत्र के लहुडी कौड़ियां निवासी नरेश महतो
के पुत्र गोविंदा महतो के मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम
मच गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । पास पड़ोस के लोग परिजनों को संभालने के जुटे हुए है । मृतक की पत्नी प्रियंका देवी व मां चंपा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । परिजनों की आर्थिक स्थिति भी काफी चिंता जनक है । मृतक गोविंदा की शादी पिछले
वर्ष हुई थी । उसको एक सप्ताह पूर्व एक पुत्री भी पैदा हुई थी लेकिन पैदा होने के दो तीन दिन बाद उसकी भी मौत हो गई थी । परिजनों के चीत्कार से पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया है । बताया जाता है कि गोविदा मंगलवार को किसी कार्य से बसंतपुर बाइक से गया हुआ था । जहां बसंतपुर सिवान मुख्य पथ स्टेट हाईवे 73 पर दो बाइक के टककर में वह सड़क पर गिर पड़ा । जहां मलमलिया की ओर से तेज गति से आ रही बलेरो ने उसे रौंद डाला । उपचार के लिए सिवान ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
31 लीटर देशी शराब पुलिस ने किया बरामद एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवनपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को महमदपुर गांव से एक घर से 20 लीटर देशी शराब तथा मंगलवार को सराय परौली गांव स्थित एक पानी टंकी के बगल के खेत से 11 लीटर देशी शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने
बताया कि महमदपुर से एक धंधेबाज सतेंद्र राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ।जबकि दूसरा साथी उमेश मांझी भागने में सफल रहा । उन्होनें बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज
कर जांच की जा रही । महमदपुर से गिरफ्तार सतेंद्र राम को जेल भेज दिया गया है और उमेश मांझी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।जबकि सराय परौली में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
द कश्मीर फाइल्स मूवी की धूम, रांची के सातों सिनेमाघर है हाऊसफुल।
भेल्दी की नेहा कुमारी ने इंटर परीक्षा में 439 अंक प्राप्त किया‚ घर में खुशी