भगवानपुर हाट की खबर: मलमलिया में सात घंटा एनएच जाम कर, युवाओं ने किया प्रदर्शन
प्रशासन जाम हटवाने को ले रही हलकान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
सेना में बहाली में सरकार के नीति का विरोध करते हुए बेरोजगार युवकों का एक भारी समूह गुरवार को नीति में बदलाव लाने के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ के सुबह सात बजे से लगभग एक बजे तक तक राष्ट्रीय राज मार्ग 331 तथा 227 को जाम कर
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे तथा सरकार विरोधी नारे लगाते रहे ।
एन एच जाम होने से छपरा , पटना , सिवान , गोपालगंज , मुजफरपुर , बेतिया , मोतिहारी , कोलकाता , टाटा , बोकारो, रांची आदि स्थानों पर बस सेवा से जाने वाले यात्री परेशान रहे ।
सड़क जाम खोलवाने के लिए एस डी एम महराजगंज संजय कुमार , एस डी पी ओ पोलस्त कुमार , बी डी ओ डॉ कुंदन , थानाध्यक्ष पंकज कुमार , सी ओ रंधीर कुमार , बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा गोरियाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार , आर पी एफ डी एस पी अमित गुंजन सहित कई पदाधिकारी धूप में रेलवे फाटक के पास जमे प्रदर्शकारियों युवाओं को समझाते रहे ।
स्थानीय जनप्रतिनिधि उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह गजेन्द्र सिंह , उर्फ़ मुन्ना सिंह , मूरत मांझी , अर्जुन सिंह आदि प्रशासन के तरफ से प्रदर्शनकारियों को समझाने का हर संभव प्रयास करते रहे लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर डटे रहे ।
एक साथ दो प्रमुख मार्गो के अवरुद्ध किए जाने से यात्रियों एवं मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी । प्रदर्शनकारी एंबुलेंस तक को भी आने जाने से रोक लगा दिया था । प्रदर्शकारियों के मांग पर एस डी एम संजय कुमार ने महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मोबाइल
पर बातचीत कराया ।
सांसद ने प्रदर्शकारियों के मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । प्रदर्शनकारियों ने टी ओ डी वापस लेने तथा पुरानी भर्ती लागू करने की मांग कर रहे थे ।
प्रशासन एवं प्रदर्शकारियों के बीच लंबी वार्ता के बाद सात घंटा बाद जाम खुला । प्रदर्शनकारियों ने 48 घंटा में फैसला पक्ष में नहीं आने पर फिर आंदोलन की बात कही ।
आंधी पानी में दीवाल गिरने से पूर्व विधायक मानिकचंद राय के भावज कीमौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र महमदपुर गांव में तेज आंधी पानी में बथान का दीवाल से दबकर पूर्व विधायक मानिकचंद राय की भावज चन्द्र ज्योता कुँवर का निधन बुधवार के शाम हो गया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मृत महिला तेज आंधी पानी आने पर बथान से निकलकर घर जा रही थी तभी तेज हवा के दबाव से दीवाल गिर गया ।जिसमें दबने से इनकी मौत हो गई है।
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पटना सचिवालय से किया गया।
सीएम के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर आवश्यक तैयारियां की गई थी। टीवी, लैपटॉप व नेट के जरिये जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम को देखा।
प्रखंड स्तर पर परिसर के मनरेगा भवन में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा पंचायतों में पंचायत सरकार भवन अथवा अन्य सरकारी भवनों में इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रखंड में प्रमुख, बीडीसी सदस्य, प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों ने तथा पंचायतों में मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्यों सहित पंचायत स्तरीय कर्मियों ने लाइव प्रसारण देखा।
यह भी पढे
भगवानपुर हाट की खबर: मलमलिया में सात घंटा एनएच जाम कर, युवाओं ने किया प्रदर्शन
मशरक की खबरें- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
राजा श्री दाहिर सेन जी की गौरक्षक के रूप में ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई थी,कैसे?
दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाये जानेवाला कैम्प में अभिभावको ने किया हो हंगामा