भगवानपुर हाट की खबरें : एसपी ने थाने का औचक निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को भगवानपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडो की समीक्षा की और इसके जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में गश्ती दल निकालने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की पहचान करने का निर्देश दिया।
एसपी ने थानाध्यक्ष को सीओ तथा थानाध्यक्ष के संयुक्त जनता दरबार में उपस्थित रह मामले की सुनवाई करने का भी निर्देश दिया । इस अवसर पर उन्होंने थाना के रख रखाव , सफाई , मालखाना , हाजत आदि का भी निरीक्षण किया । एसपी ने बताया कि कांडो के समीक्षा करने करना मूल उद्देश्य था । इस अवसर पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष संजीव कुमार , एसआई अनिल कुमार सिंह, अनिकेत कुमार, सुजीत पासवान, खुशबू कुमारी, विनोद कुमार, शिवशंकर भगत व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
दो बाइक के टक्कर में एक घायल , रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के सहसराव गांव में भगवानपुर मोरा पथ पर शनिवार को दो बैक के टक्कर में एक व्यक्ति घायल । घायल व्यक्ति सहसराव निवासी परमा रावत बताए जाते है । घायला अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
19 सदस्य के हस्ताक्षर से प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव
विरोधियों ने बीडीओ को सौंपी अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को सौंपा गया। प्रखंड के 28 में से 19 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. कुंदन को दी गई। पूर्व प्रमुख सह बीडीसी सदस्य रामजी चौधरी के नेतृत्व में बीडीसी सदस्य पहले प्रमुख के कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव देने के लिए गए लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि सौंपी।
इसमें विक्षुब्ध बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अनेक आरोप लगाए हैं। जिसमें प्रमुख पद के दायित्व का निर्वहन नहीं करने, समयानुकूल पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने तथा विभागीय कार्य को प्रभावित करने, विकास कार्यों में कुछ हीं प्रादेशिक क्षेत्रों को प्रमुखता देने, निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को मान सम्मान नहीं देने, कार्यालय में नियमित उपस्थित नहीं रहने, महिला पंचायत समिति सदस्यों को सम्मान नहीं देने तथा प्रमुख कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला होने का आरोप लगाया है।
आवेदन देने वालों में रामजी चौधरी, हरिकिशोर चौधरी, मुकेश कुमार यादव, रुकसाना खातून, शमसा खातून, सत्येन्द्र प्रसाद, इसरावती देवी, अमृता देवी, श्रुति कुमारी, अरविन्द सिंह, कमलावती देवी, इंदु देवी, रिंकू कुमारी, फिरोज हुसैन, कान्ति देवी, धनपती देवी, कान्ति देवी, सकीना बीबी, हंसराज कुमार सिंह शामिल थे।कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ कुंदन ने कहा कि अविश्वास की प्रतिलिपि प्रमुख को आज ही भेज दिया जायेगा ।
यह भी पढ़े
डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त
मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?
मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?
डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त
ग्रामीण सड़कों के निर्माण में संवेदकों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्य अभियंता
क्या विकसित भारत को निर्मित करने का मुख्य आधार शिक्षा ही है, कैसे?