भगवानपुर हाट की खबरें : भवन बिहीन विद्यालय का निरीक्षण करने गई बीईओ को बाहर पढ़ते छात्रों ने किया भवन की मांग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी शुक्रवार को सोंधानी पंचायत मुख्यालय के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया । नया प्राथमिक विद्यालय सोंधनी मीरा टोला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार शामिल है। बीइओ ने जैसे राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार पहुंची । भवन विहिन विद्यालय के छात्र छात्राएं खुले आसमान के नीचे मौसम का दंश झेलते पठन पाठन करते देखे गए । बी ई ओ विद्यालय परिसर में पहुंचते सभी छात्र अनुशासित छात्र के रूप में खड़े हो उनका अभिवादन किए । विद्यालय की अनुशासन , पठन पठान तथा एम डी एम संचालन का निरीक्षण करने गई बी ई ओ से बच्चे , शिक्षक तथा अभिभावकों ने भवन विहिन विद्यालय को भवन की व्यवस्था की मांग की । शिक्षको ने कहा कि कभी कभी मौसम पर आधारित कक्षा आयोजित करना मजबूरी हो जाती है । बी ई ओ ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधानी को भवन अति आवश्यक है । भवन के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रहा है । वही नया प्राथमिक विद्यालय को चहारदीवारी की जरूरत है । उन्होंने कहा कि नया भवन निर्माण के लिए राशि आवंटन हेतु विभाग को पत्र लिखा जाएगा । उन्होंने दिनों विद्यालयों की प्रसंशा करते हुए कहा की इस विद्यालय के शिक्षकों से अन्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर शिक्षक आनंद प्रकाश पांडेय,महेश पंडित सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।
मोमबत्ती बनाने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में चल रहे तीन दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार किया गया। यह प्रशिक्षण एससी एसपी परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था । प्रशिक्षण में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने महिलाओं को मोमबत्ती बनाने के इसमें रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित किया । समापन कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान वैज्ञानिक सुश्री सरिता कुमारी द्वारा किया गया । जिसमें ग्रामीण युवक एवं युवतियों को विभिन्न डिजाइन का मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षिओ को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया ।
भगवानपुर थानाध्यक्ष का तबादला , संजीव कुमार बनाए गए भगवानपुर का थानाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शुक्रवार को आरक्षी अधीक्षक एस के सिन्हा ने भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार का तबादला कर दिया ।इनके स्थान पर नए थानाध्यक्ष संजीव कुमार बनाए गए है। पंकज कुमार को भगवानपुर हाट से तबादला कर बड़हरिया का थानाध्यक्ष बनाया है।जबकि जिला अभियोजन कोषांग सिवान में पदस्थापित संजीव कुमार को भगवानपुर हाट का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है ।
भूमि विवाद को ले महिला के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हााट थाना क्षेत्र के कौडिया गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को ले महिला के साथ हुई मारपीट में गांव के ही चार लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि
कौड़िया निवासी भीम साह की पत्नी बबुंती देवी के आवेदन पर गांव के ही पूनम देवी , कुंती देवी , मोती लाल राय तथा भरत राय के खिलाफ मारपीट करने तथा गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
दिन में नहीं रात में भी काटते है डेंगू के मच्छर,कैसे ?
सर्दियों का मौसम क्यों है कपल्स के लिए सबसे अच्छा ?
सीवान में भी बढ़ रहा डेंगू, इम्यून सिस्टम पर फिर से दें ध्यान
आपके आस पास भी दिख जायेगा कोई विकास, प्लीज उसके दिए ले लीजिए!