भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 

भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रशिक्षण में चयनित बिजनेस मैनेजर व किसान सलाहकार हुए शामिल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में फार्मरफेस एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एवं रिसर्च के द्वारा दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई थी।जिसमे चयनित बिजनेस मैनेजर एवं किसान सलाहकार को फार्मर फेस के कार्यपालक पदाधिकारी मोहन मुरारी सिंह,कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुराधा रंजन कुमारी,डॉ.सी प्रसाद, डॉ. रविप्रकाश मौर्या,बीडीओ डॉ.कुंदन ने प्रशिक्षण समापन में फार्मरफेस एग्रीकल्चर में चयनित बिजनेस मैनेजर एवं किसान सलाहकार को बिहार में जैविक खेती पर अपना विचार व्यक्त किए और जैविक खेती पर किसानों को जागरूक किए।

इस मौके पर जैविक खेती पर प्रशिक्षण एवं जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोड़ दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुराधा रंजन कुमारी ने कहा कि खेतो में रासायनिक उर्वरक का अभी भी काफी मात्रा में प्रयोग किए जा रहे है । जिससे उत्पादन में कमी आ रही है साथ ही साथ भूमि बंजर होते जा रही है और मनुष्य उस भोजन को सेवन कर रहे है जो मनुष्य के लिए काफी नुकसानदायक हो रही है। जैविक खेती को अपनाकर अपनी मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना होगा साथ ही साथ जलस्तर में भी बढ़ोतरी होगी।

फार्मरफेस के डीपीएम सरिता यादव ने जैविक खेती करने के लिए किसान सलहकारों को आगे आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती कराने से किसानों को ज्यादा आमदनी होगी। किसान खुशहाल होंगे तो हमारा देश खुशहाल होगा। आने वाला समय में जैविक खेती अपनाकर किसान मिट्टी की स्वास्थ्य के साथ मनुष्य भी अपनी स्वास्थ्य सही रख सकते हैं। जैविक विधि से मिश्रित खेती करने से किसानों को लागत खर्च में काफी कमी आयेगी साथ में अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।

कार्यपालक पदाधिकारी श्री मोहन मुरारी सिंह द्वारा बिजनेस मैनेजर एवं किसान सलाहकार को प्रशिक्षण में शामिल किसान सलाहकार व चयनित बिजनेस मैनेजर को प्रमाणपत्र दिए और समानित किए।इस मौके पर केंद्र के कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री, डॉ. नंदिस सीबी,डॉ. हर्षा बी आर,डॉ.जोना डाखो सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

 

शांति एवं भाईचारे के बीच मनाई गई बकरीद

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

थाना क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ रविवार को शांतिपूर्वक बकरीद मनाई गई । सुबह में ही प्रमुख मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई । इस अवसर पर मौलानाओं ने अपने तकरीर में सभी से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ बकरीद मनाने की अपील की । इस अवसर पर सभी लोग एक दूसरे के गले मिले और ईदुल अजहा की मुबारकबाद दी । सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे । बकरीद पर्व को ले सभी मस्जिदों को आकर्षक ढ़ग से सजाया गया था । प्रखंड क्षेत्र के सकरी,बहादुर पुर,ब्रह्मस्थान, बिठुना,महमदपुर,भगवानपुर,रामपुर पाण्डेय टोला, सरसैया,सुल्तानपुर ,भगवानपुर अंसारी टोला बल्हा , भिखमपुर आदि गांवो में प्रशासन की गाड़ी दौड़ती रही ।

 

भूमि विवाद को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  थाना के तरवार निवासी गणेश यादव की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी जमीन को बलपूर्वक प्रभात यादव,विकास यादव ,अनिशा कुमारी ,सहित पांच लोग कब्जा कर रहे थे । जब मना किया तो सभी लोग मिलकर उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज किये । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है ।

यह भी पढ़े

प्रेम,शांति सौहार्द के साथ,समाज के प्रति आत्म समर्पण ईदुल जोहा का मूल मकशद : अल्ताफ आलम राजू

Raghunathpur: गभीरार के बिनटोला में लगी भीषण आग में 2 दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर राख

  पत्रकारों के आपसी बिखराव की वजह से घटा पत्रकारिता का मान: एपी द्विवेदी

हेडमास्टर साहब नहीं बता पाए ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी अनुवाद,भड़के SDO

अभाविप विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर कार्य करता है : डॉ विवेका तिवारी

सभी नियोजित शिक्षक जिला संघ के चुनाव में दिखाएंगे अपना दमखम

बाबा गरीबनाथ धनौरा से कांवरियां का प्रथम जत्था चला बाबा नगरी देवघर के दरबार में

Leave a Reply

error: Content is protected !!