भगवानपुर हाट की खबरें : मलमलिया से अतिक्रमण हटाने का प्रशासन ने तीसरी बार तिथि बढ़ा 14 जून किया निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड का सर्वाधिक व्यस्त चौक मलमलिया स्थित एनएच 331 पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने से सड़क के किनारे की भूमि अतिक्रमण होने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है । अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिख मांग की थी क्योंकि रेलवे
ओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग का कार्य बाधित हो रहा है । स्थानीय अंचलाधिकारी रंधीर कुमार ने अतिक्रमण हटाने के लिए 86 दुकानदारों को नोटिस थमा आदेश देते हुए कहा था कि अगर नोटिस मिलने के 24 घंटे में अतिक्रमण भी हटा तो 7 जून को प्रशासन हटा देगी । 7 जून के बाद सीओ ने 9 जून का तिथी मुकरर की । अब तीसरी सीओ द्वारा तिथि मुकर्रर करते हुए 14 जून का समय निर्धारित किया है ।
सीओ ने बताया कि 7 जून को केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम मलमलिया चौक पर निर्धारित होने के कारण विधि व्यवस्था को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर तिथि टाल दिया गया । वहीं 9 जून को प्रशासनिक कारानोसे तिथि को बढ़ा का 14जून किया गया है । ज्ञात हो कि जब तक अतिक्रमण नही हटता तब तक रेलवे द्वारा मलमलिया में एनएच 331
पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर एक स्पेन अर्थात पिलर संख्या 8 एवं 9 के बीच गार्डर लांचिंग का काम बाधित रहेगा । इस कार्य को करने के लिए क्रेन जैसे बड़ी बड़ी मशीन को कार्य स्थल तक लाना पड़ता है । सड़क अतिक्रमण होने के कारण मशीनों को कार्य स्थल तक लाना संभव नही है ।
बैनामा जमीन को कब्जा करने तथा धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर लौवा गांव के दिनेश कुमार दुबे के आवेदन पर गांव के चार लोगो के खिलाफ बैनामा जमीन कब्जा करने तथा माना करने पर धमकी देने का गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की दिनेश कुमार दुबे ने अपने आवेदन में गांव के ही गणेश राय,स्वामीनाथ राय, कैलाश राय एवं अशोक पांडेय के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा है की उनके पुत्र वधू के नाम से नौ कट्ठा बैनामा जमीन को उक्त लोगो द्वारा बलपूर्वक कब्जा किया जा रहा है,माना करने पर गाली गलौज तथा जमीन पर आने पर तरह तरह की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
भूमि विवाद में महिला के आवेदन पर बारह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी संतोष सिंह की पत्नी प्रेमशिला देवी के आवेदन पर गुरुवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट करने एवं गली गलौज करने की प्राथमिकी गांव के ही एक बारह लोगों दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की प्रेमशीला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही सतेंद्र सिंह,शशिकांत सिंह,रविकांत सिंह,रविरंजन सिंह,पंकज सिंह,नितुल अभिषेक,सुनील सिंह,सचिन कुमार,बच्ची देवी,आशा देवी, प्रिया देवी तथा अन्नु कुमारी के विरुद्ध मारपीट तथा गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के जफ्फर अली के आवेदन पर गुरुवार को गांव के ही सले आलम पर राड से मारकर हाथ तोड़ देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने आवेदन में कहा है की गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर बैठे की सले आलम वहां पहुंच गली गलौज करने लगा ,माना करने पर राड से वार कर हाथ तोड़ दिया।
यह भी पढ़े
अगलगी में लाखों के सामान जलकर राख
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने एसडीएम को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
दो हजार के नोट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
Amarnath yatra 2023:अमरनाथ गुफा के दर्शन का महत्व
अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, बंद कमरे में मिला शव