भगवानपुर हाट की खबरें : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बने व्यख्यता , शिक्षकों के खुशी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन निशाकर का चयन बी पी एस सी द्वारा प्रशिक्षण कॉलेज में व्यख्याता के पद पर हुआ है । श्री निशाकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छत्र रहे है । वे दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद ग्वालियर से बीएड एवं एमएड किये । उनकी नियुक्ति प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय भगवानपुर में वर्ष 2009 शिक्षक के रूप में हुई । उसके बाद वरिष्ठ होने के कारण उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया । जहां पर उन्होंने कार्य करते हए बीपीएससी की तैयारी की और उसमें सफल भी रहे । श्री निशाकर के ब्याख्याता बनने से क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी है ।उनके चयन से विद्यालय परिवार से एक योग्य शिक्षक की कमी बताई जा रही है ।
मारपीट के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के अरुआ गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अरुआ गांव में बीते वर्ष नवम्बर में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।जिसमे आरोपी पप्पू तिवारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़े
चार माह से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश
बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन का दिया निर्देश
स्वर्ण पदक प्राप्त कर मैरवा पहुँचने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
यूक्रेन से घर लौटा मेडिकल के छात्र, हरपुर गांव में खुशी का माहौल कायम
हमारे नवीन का बलिदान व्यर्थ न जाने पा