भगवानपुर हाट की खबरें : ग्यारह दिवसीय गायत्री महायज्ञ को ले निकाला गया कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बलहा ऐराजी पंचायत के मतनपुरा गांव स्थित कुंवारो पीर ब्रह्म स्थान परिसर में शनिवार से शुरू होने वाले ग्यारह दिवसीय गायत्री महायज्ञ को ले कलश यात्रा निकाला गया । कलश यात्रा में एक हजार इक्यवान कन्याओ ने भाग लिया ।
कलश यात्रा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया । संत श्री श्री 108 सत्यनारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में सफलता पूर्वक धूमधाम से निकाला गया । यह कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर सोनिया , तेलछा , मिरहता , होते हुए गोपालपुर गांव स्थित सरोवर से आचार्य श्याम बिहारी पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचारण कर जल भरने वाली कन्या को संकल्प दिला जल भरा गया ।
कलश यात्रा में बैड बाजा , हाथी घोड़ा , कीर्तन मंडली आदि शामिल थे । यज्ञ संचालन समिति के सदस्य व यजमान श्याम देव राय ने बताया कि यह यज्ञ समाज को धर्म के प्रति जागरूक करने , वायुमंडल को हवन के माध्यम से शुद्ध करने तथा विश्व में शांति व्यवस्था कायम रहने के उद्देश्य से आयोजित की गई है ।
इस अवसर पर राम लीला , कीर्तन , तथा प्रवचन का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम होने के कारण यज्ञ में आने वाले भक्तो का समुचित व्यवस्था की गई है । कलश यात्रा को सफल आयोजन में रामनारायण राय , रामजी पांडेय , दीनानाथ पांडेय , गणेश पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।
एच पी गैस का ऐआरबी भगवानपुर में खुला
मुजफ्फर पुर क्षेत्रीय कार्यालय का पहला ऐ आर बी – उप महा प्रबन्धक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार में शुक्रवार को एच पी गैस के ऐ आर बी शॉप का उप महाप्रबंधक ललन कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया । भगवानपुर ऐ आर बी के संचालक द्वारा सभी आगत अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तथा दूर दराज में गैस के कार्यालय होने से लोगों को जो परेशानियां हो रही थी । उसे दूर करने के लिए कम्पनी ने यह ए आर बी शॉप खोलने का निर्णय लिया है । यहां से मानक के अनुरूप सभी समान उचित कीमत पर लोग प्राप्त कर सकते हैं ।
ऑन लाईन भी समान को प्राप्त किया जा सकता है । इससे ग्राहकों को सबसे अधिक लाभ यह होगा कि उन्हें निर्धारित दर से भी कम कीमत पर अच्छा समान प्राप्त होगा साथ ही नकली समान भी उन्हें नहीं मिलेगा । गैस कनेक्शन से लेकर कोई भी उपकरण ग्राहक यहां से प्राप्त कर सकता है ।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फर पुर क्षेत्रीय कार्यालय का पहला येलायड रिटेल बिजनेस शॉप भगवानपुर में खुला है जो हर्ष की बात हैं । इस अवसर पर विपणन अधिकारी आलोक हर्ष , सहायक सेल्स मैनेजर पवन कुमार तिवारी , रमेश्वर प्रसाद , सांसद प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय,मनोज प्रसाद,पवन कुमार, राजा बाबू आदि उपस्थित थे ।
दो जगहों पर छापेमारी में एक बाइक सहित देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के लहुडी कौडिया तथा बहादुरपुर में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ
एक बाइक बरामद किया । इस छापेमारी में एक धंधेबाज भी गिरफ्तार किया गया । जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लहुड़ी कौडिया में ए एस आई बीर बहादुर सिंह ने रवेश प्रसाद के घर छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब बरामद किया । धंधेबाज पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा ।
वहीं ए एस आई सुजीत पासवान ने बहादुरपुर गांव में बाइक से एक 750 एम एल के बोतल में शराब लेकर जा रहे जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडीतपुर निवासी कुंदन कुमार को बाइक सहित धड़ दबोचा । गिरफ्तार कुंदन कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया 80 मरीजों का इलाज
गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल
पटना थावे स्पेशल मेमू ट्रेन का 13 फरवरी तक परिचालन का हुआ अवधि विस्तार