भगवानपुर हाट की खबरें :  जलमीनार का दरवाजा तोड़कर मशीन को किया क्षतिग्रस्त

भगवानपुर हाट की खबरें :  जलमीनार का दरवाजा तोड़कर मशीन को किया क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या – 13 के नलजल के जलमीनार के कमरे का दरवाजा तोड़कर शुक्रवार की रात्रि उसमें लगे मशीन व अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया रिंकी देवी ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि इसके पहले भी करीब दस बार असमाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

 

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत , साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने की चर्चा

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट  थाना के चोरमा टोले टांरी गांव के मकुल राय की पत्नी प्रतिभा देवी की मौत रविवार को संदिग्ध स्थिति में हो गई । परिजनों द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए शव को चुपके चुपके जला देने की खबर चर्चा का विषय बना है । बताया जाता है कि करीब बीस साल पहले उसकी शादी हुई थी। प्रतिभा देवी के मौत की खबर पर रविवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर एएसआई शशिभूषण कुमार पुलिस दल बल के साथ गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस के पहुंचने के पहले हीं घरवाले अन्य लोगों की मदद से मृतका के शव को जलाकर घर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस द्वारा श्मशान घाट के नजदीक के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना ले जाने की सूचना मिली है। पुलिस किसी की गिरफ्तारी से इनकार कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का पति मकुल राय दिल्ली में काम करता है। वह घर पर नहीं है। घर में दो-तीन महिलाएं और बच्चे रहते थे। मृतका के तीन बच्चों में बड़ी बेटी सपना कुमारी मैट्रिक की छात्रा बताई जाती हैं। जबकि दो बेटों रूपेश कुमार 12 वर्ष तथा रवि कुमार 7 वर्ष का बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके सारण जिले के बनियापुर थाना के पैगंबरपुर वाले भी पहुंच गए। वे परिवार वालों पर उसे मार डालने का आरोप लगा रहे थे। मृतका के मायके वाले उसके तीनों बच्चों को अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है।

 

भगवानपुर के सूरज कुमार शर्मा का पुलिस सब इंस्पेक्टर में हुआ चयन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट  प्रखंड क्षेत्र के चोरौली गांव के उमेश शर्मा के पुत्र  सूरज कुमार शर्मा का बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के परीक्षा में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। सूरज कुमार गांव में छात्र छात्राओं को कोचिंग करता है । वह जे पी विश्व विद्यालय से भौतिक से स्नातक किया है । सूरज का पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने से गांव में खुशी है । सूरज के पिता हैदराबाद में किसी कम्पनी में काम करते है । माता मुन्नी देवी गृहणी हस । बधाई देने वालो में अशोक कुमार शर्मा, नागमणि व डॉ.उमाशंकर साहू आदि शामिल थे ।

यह भी पढ़े

रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का हुआ शुभारंभ रामनगर पक्की पर प्रथम शुभ श्री गणेश पूजन से संपन्न हुआ

वाराणसी नगर निगम में रामनगर पालिका का विलय, 87 गांवों को शामिल कर होगा विस्तार

सिधवलिया की खबरें :  नौ सूत्री मांगों के समर्थन मेंं वार्ड सदस्‍यों   एक दिवसीय धरना दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!