Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें :  विधायक ने दुर्घटना में मृत  चिकित्सक के घर पहुंच परिजनों को दिया संत्वाना

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  विधायक ने दुर्घटना में मृत  चिकित्सक के घर पहुंच परिजनों को दिया संत्वाना
दिवंगत चिकित्सक के घर पहुंच विधायक देवेश कांत सिंह ने दिया संत्वना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव निवासी व सारण जिले के दरियापुर पी एच सी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ शशि प्रकाश सिंह की मौत बुधवार को पटना में सड़क दुर्घटना में हो जाने
की सूचना पर गोरियाकोठी विधायक देवेश कांत सिंह शुक्रवार के देर शाम उनके घर पहुंच
ढाढस बंधाया ।

विधायक में दिवंगत चिकित्सक के पिता ललन सिंह माता राम कली देवी ,
भाई डॉ निकेश कुमार एवं नीतीश कुमार से मिला ।

विधायक ने बताया कि दिवंगत चिकत्सक स्व शशि भूषण सिंह पटना स्थित तारा हॉस्पिटल में अपने आवास जाने के क्रम में पटना शहर के एक्जीविजन रोड ओवर ब्रिज के समीप किसी वाहन के चपेट में आने से घायल हो गए । इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया । इस अवसर पर बसंतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद , गोरेयाकोठी दक्षिणी भाजपा मंडल अध्‍यक्ष प्रमोद तिवारी, राजीव कुमार , मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे

दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

जनसंघ के संस्थापक नेता पंडित दिन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि शनिवार को सराय पड़ौली में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा का नमन किया ।

इस अवसर पर महृजगंज विधान सभा प्रभारी सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने
कहा कि पार्टी के हाई कमान आई निर्देशानुसर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का पुण्य तिथि
समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाधि उपाध्याय का जीवन गरीबों के उत्थान के लगा रहा । अंत्योदय योजना उन्हें के प्रेरणा का परिणाम है ।

गोष्ठीको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम भाजपा आई कार्यकर्ताओं को उनके पद चिन्ह पर
चल कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर अमिताभ कुमार नीरज सिंह , सुजीत पांडेय , बीरेंद्र सिंह , सुनील ठाकुर , शंकर पांडेय , दिलीप सिंह तथा दारा सिंह आदि उपस्थित थे ।

 

चोरी से बिजली जलाने के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में नार्थ बिहार पवार डिट्रीब्यूटेश कंपनी लिमिटेड के टीम द्वारा गुरुवार को छापेमारी कर पांच लोगों को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा।इस छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता विशाल कुमार गुप्ता,कनीय विद्युत अभियंता नदीम हसन सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

छापेमारी के दौरान ब्रह्मस्थान गांव के सतेंद्र कुमार सिंह 29692 रुपया, धर्मराज के झूलन महतो पर 20323 रुपया वही चौरासी गांव के रामप्रवेश सिंह 13130 रुपया,धनजय कुमार सिंह 9522 और मोहमद शाकिर 19764 रुपया का बिजली चोरी से जलाने मामला दर्ज कराया है।

इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने देते हुए बताया की कनीय विद्युत अभियंता नदीम हसन के आवेदन पर बिजली चोरी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

विनिवेश की स्थिति और प्राप्ति क्या है?

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाया

तीन राज्यों में 22 FIR, कॉल आते ही कांप जाते थे व्यवसायी, दिल्ली में गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार हुआ कुख्यात सन्नी

एक घर से 3 टाइम बम बरामद, मामा-भांजा सहित 3 गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!