भगवानपुर हाट की खबरें ः जिला विधिक सहायता केंद्र का मोबाइल वैन से क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से रविवार को भगवानपुर प्रखण्ड के बिभिन्न गांवो में मोबाइल भान से लोगों को विधिक सहायता हेतु जागरुक किया गया । लोगों को मुफ्त में कैसे कानूनी सहायता मिलेगी इस सम्बंध में बताया गया तथा किसी भी प्रकार के कानूनी सहायता हेतु उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में सम्पर्क करने की बात बताई गई ।
वैसे ब्यक्ति मुफ्त में कानूनी सहायता पाने का हकदार होगा जिसकी वार्षिक आय एक लाख पचास हजार रुपया से कम है । मानव दुर्व्यवहार से पीड़ित एवं भिखारी को मुफ्त में कानूनी सहायता पाने का हकदार है । बड़ी संख्या में लोगों ने इस मोबाइल भान से विधिक सहायता के विषय में जानकारी प्राप्त किया ।
मोबाइल भान महमदा , सराय पडौली , मोरा ,बिमल मोड़,सहसा,सहस राँव,चक्रबृद्धि,महमदपुर,भगवानपुर आदि गाँव का दौड़ा किया ।इस अवसर पर पीएलवी रामदर्शन,पीएलवी संगीता कुमारी उपस्थित थीं ।
एस एस उच्च विद्यालय को बनाया गया चुनाव सामग्री वितरण केन्द्र
सबिधाओ से लैस करने में जुटे बी डी ओ
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
नौवे चरण में 29 नवंबर को होने वाले भगवानपुर हाट प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की
अंतिम तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन । प्रखंड मुख्यालय स्थित एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर
कालेज को चुनाव सामग्री वितरण केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है । यह जानकारी आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल 20 पंचायतों में चुनाव होना है । जिसके लिए 286 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है । उन्होंने बताया कि चुनाव में लगभग
तीन हजार कर्मियों की तैनाती होगी । सामग्री वितरण के लिए सोलह काउंटर की व्यवस्था की गई है । विद्यालय परिसर के सब कक्षाओं की साफ सफाई , विद्यालय परिसर को पक्का पंडाल की व्यवस्था । वहीं विद्यालय परिसर में अवस्थित खेल मैदान को भी साफ सफाई करा पंडाल लगाने की व्यवस्था की गई । सभी पंडाल एवं कक्षा में बिजली की प्रकाश की व्यवस्था होगी । पेय जल , शौचालय आदि की व्यवस्था पर विशेष फोकस लिया गया है ।
अशोक चौधरी की पहली पुण्य तिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
प्रखण्ड के मुख्य बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी का रविवार को पहली पुण्य तिथि मनाई गई । इस अवसर पर निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी सहित कई लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा महादलित लोगों के बीच अंग वस्त्र वितरीत किया । इस अवसर पर मुन्ना चौधरी,रणजीत चौधरी,मुकेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
मशरक की खबरें ः पुलिस ने 362 बोतल अंग्रेजी शराब घर के अन्दर से बरामद, धंधेबाज फरार
अपहृत युवक को अभ्युक्त स्वयं लेकर आया थाना
चार दिवसीय सत्य सनातन धर्म महायज्ञ को लेकर निकली भब्य कलश यात्रा
जइसे सुहागिन के हाथ में चुड़ी शोभेला, वैसे ही हिन्दी के श्रंगार भोजपुरी ह