भगवानपुर हाट की खबरें : महागठबंधन का धरना में केंद्र सरकार के नीतियों की हुई आलोचना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को महागठबंधन के सभी घटक दलों का महा धरना राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई । धरना को संबोधित करते हुए सिवान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडेय ने कहा कि आज भारत में महात्मा गांधी और गोडसे के समर्थकों के बीच राजनीतिक युद्ध है।
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जहां गोडसे समर्थक देश की सत्ता से देश के आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी के समर्थक कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर आपसी भाईचारे और विकास के साथ इस देश का विकास करना चाहते हैं। 9 वर्षों से चल रहे भाजपा शासन में इस देश का चौतरफा विनाश किया है।
जिन वादों के साथ वे सत्ता में आए उसमें से एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया चाहे वह किसानों से जुड़े मुद्दे हो, नौजवानों से जुड़े मुद्दे हो, औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दे हो, सेना की स्थिति हो या देश में आपसी भाईचारे की बात हो सभी जगह नरेंद्र मोदी असफल साबित हुए हैं। इस अवसर पर राजद नेता अशोक राय , कामरेड राजेंद्र सिंह , बागेश्वर प्रसाद , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लक्षण देव पटेल कमल किशोर ठाकुर ,उपेंद्र पांडे, युगल उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।
आम के विवाद में हुई मारपीट के मामले में पांच महिला सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिला के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी इंद्रजीत साह की पत्नी संजू देवी के आवेदन पर गुरुवार को अपने पड़ोस के पांच महिलाओ सहित कुल सात लोगो पर आम तोड़ने के विवाद को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में नेहा कुमारी , निधि कुमारी , नंदनी कुमारी , मालती कुंवर , सुनीता देवी , आजाद साह एवं विवेक कुमार पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । इससे तीन दिन पूर्व सुनीता देवी ने भी आम तोड़ने से मना करने पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।
आपसी विवाद में हुई मारपीट के मामले में सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माराछी निवासी जितेंद्र साह के आवेदन पर गुरुवार को गांव के ही सात लोगो पर मारपीट कर दो हजार रुपया नगद छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव
कुमार ने बताया कि आवेदक के आवेदन के आधार पर असेश्वर साह , अवध साह , सीता साह ,
भोला साह , मुन्ना साह , विक्रमा साह तथा सूरत साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
आज के दिन ही भारत के बंटवारे का बीज पड़ा था,क्यों?
मांझी की खबरें : नीट में मांझी के सचिन व पूनम ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन
सिसवन की खबरें – सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
Raghunathpur: केंद्र सरकार के विरोध में महागठबंधन ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
BSF को मिला नया प्रमुख: एमटेक-एमफिल तक की पढ़ाई, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित