भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के पुत्र ने दसवीं में 94.6 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के कई बच्चों ने अपना परचम लहराया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी के पुत्र आशीष राज सिंह ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराया है। वह वाराणसी के प्रसिद्ध सनबीम इंग्लिश स्कूल का छात्र है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहता है।
हर घर बीएलओ मतदान पर्ची वितरण में जुटे
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई है। गांवों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदाशिका का वितरण किया जाना शुरू हो गया हैं। यह जानकारी बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि अब तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाता पर्ची आदि का वितरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को सफलता पूर्वक करने तथा एक भी मतदाता बिना पर्ची के न रहे इसके अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए बीडीओ सहित सेक्टर पदाधिकारी जुटे है ।
गौरतलब हो कि शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर हाट की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एव बीएलओ की बैठक की गई थी। जिसमें मतदाता पर्ची, मतदाता मार्गदर्शिका वितरण एवं वितरण पंजी में रिसीविंग प्राप्त करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है ।
मारपीट के मामले में दोनो पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के सहसराव गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनो पक्ष से 18 लोगों पर सोमवार प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस मामले थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि एक पक्ष के हरेंद्र ठाकुर के आवेदन पर दूधनाथ ठाकुर , शिवजी ठाकुर , रामेश्वर ठाकुर सहित 7 लोगो को तथा दूसरे पक्ष के दूधनाथ ठाकुर के आवेदन पर हरेंद्र ठाकुर , बिरेंद्र ठाकुर , भरत महतो , आलोक साह सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के होनहारों ने सीबीएसई की परीक्षा में परचम लहरा प्रखंड का मान बढ़ाया
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े
पीएम मोदी की सभा में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई-तेजस्वी यादव
तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे
पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित