भगवानपुर हाट की खबरें :  जून माह का राशन वितरण की रफ्तार कमजोर

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  जून माह का राशन वितरण की रफ्तार कमजोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में जून माह का राशन वितरण का रफ्तार धीमा होने से उपभोक्ताओं में व्यवस्था के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।जबकि दो दिन बाद जुलाई माह की शुरू होने वाला है।प्रखंड में अभीतक जून माह के राशन का वितरण मात्र 22 प्रतिशत हो पाया है। 88 प्रतिशत लोग राशन से बंचित है। क्षेत्र में 112 जन वितरण प्रणाली के दुकान दारो में मात्र 45 दुकानदारों के द्वारा ही खद्यान का उठाव किया गया है।प्रखंड में 30577 कार्डधारकों में मात्र 6692 कार्डधारकों के बीच राशन उपलब्ध हो पाया है।जो कार्डधारी राशन से बंचित है उनमें राशन नहीं मिलने से व्यवस्था के प्रति नाराजगी है।राशन के धीमा उठाव को लेकर एजीएम अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि एनएच 331 से लेकर एसएफसी के गोदाम तक जाने वाली सड़क पर जलजमाव होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है।जिससे राशन के उठाव कार्य में लगे वाहन कीचड़ में प्रवेश करते फंस जा रहा है।वहीं फ़ॉर जी कर्मचारी के तबियत खराब होने के कारण भी उठाव कार्य में विलम हो रहा है।जिसके कारण उपभोक्ताओं के बीच जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा वितरण का कार्य धीमा चल रहा है।उन्होंने ने कहा कि उठाव कार्य में गति ला सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के यहां जल्द की राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

को वैक्सीन टीका पहली बार पहुंचा महमदा टीका केन्द्र

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महामदा टीकाकरण केन्द्र पर मंगलवार को पहली बार कोविड का टीका
को वैक्सीन का पहला खेप पहुंचा । प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने
बताया कि को वैक्सीन का टीका का पचास वायल मिला है । जिसका टीकाकरण उक्त
केन्द्र पर शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि पचास वायल में पांच सौ लोगों को टीका
दिया जाएगा । उन्होंने कहा इस टीका को 18 वर्ष से अधिक उम्र के वह सभी लोग ले सकेंगे
जो दूसरा टीका नहीं लिए हों । को वैक्सीन का टीका आने से टीका की कमी दूर हो जाने के
संभावना है । उन्होंने आशा ब्यक्त किया कि दूसरे सेंटर पर भी जिला प्रशासन को वैक्सीन की
आपूर्ति कर सकती है । 65 लोगो को को वैक्सीन का टीका दिया गया ।

 

भगवानपुर में चार दिनों से नहीं लग रहा कोविंसील वैक्सीन, दूर-दराज से आए बुजुर्ग हो रहे परेशान

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

एक तरफ जहां सरकार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने से प्रखंड में चार दिनों से टीकाकरण का बन्द है। इससे टीका लेने आए लोग परेशान हो रहे हैं। टीकाकरण के लिए प्रखंड में छह टीकाकरण केन्द्र प्रखंड स्तरीय टीकाकरण केन्द्र प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलमलिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र महम्मदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिरजुमला, उप स्वास्थ्य केन्द्र मोरा व उप स्वास्थ्य केन्द्र अरुआं में बनाया गया है। इसके साथ हीं 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस की दो गाड़ियां को पंचायतवार लगाया गया है। लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण मंगलवार को चौथे दिन भी टीकाकरण कार्य ठप रहा। इससे दूर-दराज से टीका लेने आए बुजुर्गों व महिलाओं को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पहली जुलाई से टीका मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होते हीं सभी केन्द्रों में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

 

यह भी पढ़े

पति को पांच बीवियों ने लगातार रेप कर मार डाला 

गोपालगंज में दोस्तों के साथ घर से बाहर घूमने निकले व्यवसायी पुत्र को गोलियों से भूना, मौत

सीवान में कोचिंग के टीचर ने  नाबालिग छात्रा को लेकर हुआ फरार 

 दो युवकों ने मजदूर के गुप्तांग में एयर कम्प्रेसर पाइप डाला, आंतें फटीं,  दोनों गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!