भगवानपुर हाट की खबरें : युवा पीढ़ी ने पिकनिक व मौज-मस्ती के साथ किया नये वर्ष का स्वागत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन रविवार को ठंड के बावजूद युवाओं व बच्चों ने पिकनिक मनाकर व मौज-मस्ती कर नये साल का स्वागत किया। शनिवार की आधी रात जैसे हीं घड़ी में बारह बजे लोगों ने पटाखे फोड़कर नये वर्ष के आगमन का स्वागत किया।
रात से हीं सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने में लोग शनिवार को पूरे दिन जुटे रहे। लोगों ने घरों में तरह-तरह का पकवान बनाए और अपनों के साथ मिलकर जश्न मनाया।
वहीं कई लोगों ने विभिन्न मंदिरों में आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर नये साल में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव के ब्रह्मेश्वर स्थान, भेड़वनियां के विष्णुधाम, खेढ़वां माई स्थान व अन्य देवालयों तथा देवी स्थान पर पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
युवकों की टोली क्षेत्र से बाहर आमी , थावे, ढोंढस्थान, यूपी के कुशीनगर सहित अन्य स्थलों पर नए साल का उत्सव मनाने के लिए गए हुए हैं। युवाओं व बच्चों की अलग-अलग टोलियों ने क्षेत्र के हिलसड़ कॉलेज, हिलसड़ बगीचा, बहियारा चंवर व अन्य चिन्हित स्थानों पर पिकनिक मनाया और मौज-मस्ती के साथ नए साल का स्वागत किया।
पुलिस ने चार शराबियों को शराब के नशे में पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में शनिवार की रात पुलिस ने शराब के नशे में चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में पटेढ़ी गांव के लालू कुमार प्रसाद, परमात्मा प्रसाद, सरायपड़ौली गांव का लालजी मुसहर व रतनपड़ौली गांव का संजीत मांझी हैं।
एएसआई सुजीत पासवान ने इन्हें पकड़ कर थाना लाया गया तथा ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को रविवार को शराब पीने के आरोप में न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए सिवान भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
नर सेवा ही नारायण की सेवा है : लक्ष्मण सिंह
बिहार के सीवान में ट्रैफिक प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिया गुलाब का फूल
क्या भारत विश्व के ताकतवर देशों की उम्मीद है?
नये वर्ष पर महेंद्रानाथ मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़