भगवानपुर हाट की खबरें ः होली गीतों के धुन पर झूमते रहे युवा, दो दिन मनाई गई होली
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार) ः
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में होली का त्योहार छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस बार क्षेत्र में दो दिन होली मनाई गई। शुक्रवार व शनिवार को लोगों ने घरों से निकलकर होली खेली। इस अवसर पर कई जगहों पर छिटपुट घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की।
सरायपड़ौली में होली के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर एक डांसर के साथ मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है। कोरोना की रफ्तार कम होने से इस बार लोगों ने घरों से निकलकर एक-दूसरे के साथ होली मनाया। सभी समाज के लोगों ने आपस में मेलजोल के साथ होली मनाई।
होली गीतों के धुन पर युवा व बच्चे थिरकते रहे। इस बार लोगों ने पूरे उत्साह के साथ दो दिनों होली मनाई। लोगों ने दिन में रंगों के साथ होली खेली तो शाम को युवाओं ने अपने बुजुर्ग लोगों को गुलाल लगा आर्शीवाद लिया। सारीपट्टी, ब्रह्मस्थान, सोन्धानी, चक्रवृद्धि, रामपुर, महम्मदपुर सहित कई गांवों में ग्रामीण पारम्परिक होली गीत, झूमर, जोगीरा पर झूमते रहे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार पेट्रौलिंग करते रहे।
अलग अलग मामले में चार प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार) ः
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में 17 मार्च को हुई मारपीट व विवादों के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गई है । नगवा गांव के उपेंद्र राम ने गांव के ही हरेंद्र तिवारी के खिलाफ मजदूरी मांगने पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल करते हुए मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
वहीं गजियापुर गांव के रमेश्वर राय ने आवेदन देकर गांव के ही शिवचंद्र राय,अन्नू कुमारी, मन्नू कुमारी,नेहा कुमारी पर लाठी डंडो से प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है ।जबकि बड़कागांव के शमसा खातून के आवेदन पर गांव के ही जुल्फिकार, इस्तिखार व नसीम मिया के खिलाफ छेड़छाड़ करने तथा चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं सराय परौली गांव में शुक्रवार को एक डांसर पार्टी की नर्तकी ने आवेदन देकर होली के अवसर पर डांस नहीं करने पर पूर्व मुखिया सुरेन्द्र राम , प्रकाश राम , जीउत राम , सुरेश राम सहित आठ लोगों के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का हुआ गठन
गैस लीक होने से घर में लगा आग, नगद समेत हजारों की सामान जलकर राख
अमनौर की खबरें ः चोरों ने घर मे घुस हजारों रुपये के सम्पति लेकर हुए फरार,एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा
द कश्मीर फाइल्स को लेकर संत भी उत्साहित,150 संतों ने देखी फिल्म.
Raghunathpur: में स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में मारा ठोकर‚ बाइक सवार हुआ घायल