भगवानपुर हाट की खबरें :  सड़क दुर्घटना में  मृत युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम

भगवानपुर हाट की खबरें :  सड़क दुर्घटना में  मृत युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी स्व हवलदार पंडित का 38 वर्षीय पुत्र संतोष पंडित का बुधवार को एन एच 227 ए पर ट्रक से टकराने से सुघरी पंडाल के पास गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के दौरान पटना पी एम सी एच में बुधवार के शाम मौत हो गई ।

स्थानीय मुखिया सुभाष सिंह ने बताया कि संतोष पंडित बुधवार के सुबह करीब पांच बजे अपने घर से अपनी बाइक पर अपनी 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के साथ सहजीतपुर जा रहे थे । सुधरी पंडाल के समीप मुख्य मार्ग एन एच 227ए पर बाइक ट्रक से टकरा गई ।

जिससे संतोष पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया ।वही उनकी पुत्री मामूली रूप चोटिल हुई । संतोष को बसंतपुर सी एच सी लाया गया । जहां से सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया । स्थिति गंभीर होने के कारण पटना रेफर किया गया । पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दी । गुरुवार को शव पहुंचते परिवार में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी सीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया । मृतक को तीन पुत्री एवं दो पुत्र है ।

 

दस लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महाना गांव के दो शराब तस्करों को बुधवार को पुलिस ने दस लीटर शराब के साथ
गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्कर महांना गांव के उमेश माझी एवं गोलू कुमार है । पुलिस गुरुवार को दोनो को जेल भेज दिया ।

 

पेट्रोल पंप प्रबंधक से लूट के मामले में तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के निकट बुधवार के शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने झपटामार पेट्रोल पंप के प्रबंधक से ढाई लाख रूपये छीन कर भाग जाने के मामले में प्रबंधक
शिव पुकार पांडेय के आवेदन पर बुधवार को तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ रुपया छीन लेने
की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एन एच 331 के किनारे हिलसर गांव के समीप अवस्थित आशीष फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक शिव पुकार पांडेय से बुधवार को एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने झपाटा मार ढाई लाख रुपया से भरा बैग
लेकर महाराजगंज स्थित स्टेट बैंक के शाखा में जा रहे थे को छीन कर भाग गए । उन्होंने बताया पुलिस बदमाशो के शिनाख्त एवं घटना के उद्भेदन में जुटी है ।

 

ज्वलनशील पदार्थ से जले अधेड़ के मौत के मामले में पत्नी के फर्द बयान पर तीन पर प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में 8 दिसंबर को रात्रि में ज्वलनशील पदार्थ से जलाए गए अधेड़ के मौत दो दिन बाद पटना से आए जख्मी पत्नी उषा देवीके फर्द बयान के आधार पर तीन लोगो
के खिलाफ बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि
आठ दिसंबर की रात घर के एक कमरे में सोए मतनपुरा निवासी स्व छबीला ठाकुर के 55 वर्षीय
पुत्र अजय किशोर ठाकुर , पत्नी उषा देवी एवं साथ में सोई पांच वर्षीय पोती पायल कुमारी को जला कर मर डालने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किए जाने से तीनो लोग झुलस गए ।

झुलसे तीनो को स्वजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया । जिसे सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया । जहां से झुलसे अजय किशोर ठाकुर एवं उनकी पत्नी उषा देवी को पटना पी एम सी एच रेफर किया गया । जहां अजय किशोर ठाकुर ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड दिया । उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी

उषा देवी ने पटना में घटना को अंजाम देने में शामिल गांव के ही धर्मेंद्र राय , शत्रुघ्न राय तथा पिंकू राय को आरोपित किया है । पटना से आए फर्द बयान के आधार पर आरोपित तीनो के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
ज्ञात हो कि धर्मेंद्र राय पर वर्ष 2021 में मूंदीपुर गांव के एक कपड़ा व्यवसाई की हत्या का आरोप है । वह उसी समय से पुलिस गिरफ्त से बाहर है । वही दूसरा आरोपी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है ।

यह भी पढ़े

बिहार में मात्र एक जिले में 7 माह में 3453 शराबी गिरफ्तार,कैसे?

जहरीली शराब से तीस से अधिक लोगों की मौत होने के बाद सारण पुलिस  एक्शशन में आई

 सारण में जहरीले शराब ने कितने परिवार को दिया उजार 

सांसद आवासीय सभागार में वार्ड सदस्य संघ की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!