भगवानपुर हाट की खबरें : युवक का शव पहुंचते स्वजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के मलिकपुरा गांव के एक युवक की मौत मंगलवार
के शाम दो ट्रकों के भिडंत सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हो गई । मृतक मलिकपुरा निवासी शमशेर अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र इस्तेयाक अहमद बताया जाता है ।
मृतक के चाचा तवरेज अंसारी ने बताया कि इस्तेयाक मैरवा के एक मालिक का ट्रक चलता था । वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था ।
शव मंगलवार की रात्रि ही पोस्मार्टम के बाद घर पहुंचते स्वजनों में कोहराम मच गया । पत्नी रुकसाना खातून एवं मां जबिना खातून शव देख बिलख बिलख कर रोने लगी । मृतक को दो छोटे छोटे पुत्र है । बड़ा पुत्र अभी मात्र ढाई साल का है । जबकि छोटा नवजात शिशु है । मृतक इस्तेया क तीन भाइयों में सबसे बड़ा था । स्थानीय मुखिया सुभाष सिंह पीड़ित परिवार से मिल हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
बारिश होते हीं खेती के कामों में जुटे किसान, धान की रोपनी शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में मंगलवार की रात से बारिश शुरू होने से किसान बुधवार को खेती के कामों में जुट गए। मानसून की बारिश नहीं होने से किसानों के धान के बिचड़े सूखने लगे थे। सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी। किसान बिचड़ों को बचाने की कोशिशों की जुटे हुए थे। बारिश होते हीं किसानों के चेहरे खिल गए।
वे खेती के कामों में जुट गए हैं। जिनके बिचड़े सूख रहे थे उसे इससे फायदा होगा। जिनके बिचड़े तैयार हो गए हैं वे उसकी रोपनी में जुट गए हैं। खेतों में पानी जमा होने से किसान कंदवा(लेव) करके धान की रोपनी करने में जुट गए हैं। पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी ने बताया कि बारिश होने पर किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि केन्द्र के प्रक्षेत्र में धान की रोपनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के बिचड़े तैयार हो गए हैं वे रोपनी शुरू कर दें। वहीं अगर अरहर, सोयाबीन की फसलों वाले खेतों में पानी जमा हो गया हो तो उसे निकालने की व्यवस्था करें क्योंकि अरहर एवं सोयाबीन के पौधों के जड़ में पानी नुकसान करेगा ।
यह भी पढ़े
छात्रा की मौत मामले में CB-CID कर रही जांच
बिहार में उदयपुर व अमरावती जैसी वारदात,कहाँ और कैसे?
हिन्दुस्तानी दूल्हा से सात समंदर पार कर विवाह करने आयी दूल्हन
पटना फुलवारीशरीफ से युवक गायब, पिता ने अपहरण की आशंका जताई, सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम
मशरक थाना परिसर में 903 लीटर देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण