भगवानपुर हाट की खबरें : जीविका के प्रखंड क्रियान्यवयन इकाई के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में सतत जीविकोपार्जन योजना के द्वारा चयनित अत्यंत गरीब परिवारों के लिए आयोजित जीविका के प्रखंड क्रियान्वयन इकाई का तीन दिवसीय आवासीय ग्रेजुएशन प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री के द्वारा जीविका के माध्यम से महत्वाकांक्षी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना चलाया जा रहा है।
बीपीएम ईश्वरचन्द्र कुशवाहा ने बताया कि इसके अंतर्गत देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रुप से जुड़े परिवार,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अन्य समुदायों के अत्यंत निर्धन चयनित लक्षित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्षमता निर्माण और वित्तिय सहायता के माध्यम से समाजिक और आर्थिक रुप से सषक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इसके तहत प्रखंड के 161 चयनित सहभागी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया । यह प्रशिक्षण का तीसरा बैच था। इसमें तीस सहभागी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनको याेजना के द्वारा राेजगार कराया मुहैया कराया गया है। अब उनके आय में 50 प्रतिशत की वृ़द्धि हुई है और उनकी मासिक आय लगभग चार हजार से अधिक हो गया है।
प्रषिक्षण के दौरान बंधन काेननगर के प्रखंड संसाधन सेवी कृष्णा कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि जिस लक्षित परिवार को व्यवसाय दिये दाे वर्ष से अधिक हो गया है उन्हें व्यवसायिक साक्षरता के गुणों में निपुण करवा कर ग्रेजुएशन कराया जा रहा है। मौके पर राज्य से नीतीश कुमार, एसजेवाई के नोडल प्रीतम कुमार, डीआरपी रंजीत शुक्ला उपस्थित थे ।
विद्यालय के औचक निरीक्षण में कई मामले का हुआ उजागर
प्रधानाध्यापिका सहित दो शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
गोपालपुर पंचायत के अरूआ गांव में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय का बीडीओ डॉ.कुंदन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया था।जिसमे विद्यालय में 46 बच्चों का उपस्थित दिखाया गया था लेकिन जब बीडीओ ने उपस्थित बच्चों का गणना किया तो मात्र 12 बच्चे ही उपस्थित पाए गए थे।
इसके उपरांत उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया जिसमे शिक्षिका कुमारी अर्चना का बगैर आवेदन के ही प्रधानाध्यापिका गुड्डी कुमारी के द्वारा आवश्यक अवकाश के लिए स्वीकृत किया गया था,तथा विद्यालय के सहायक शिक्षक शशिभूषण राय 11 बजे के बाद विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे।
निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के अर्द्ध निर्मित भवन का भी जांच किया । बीडीओ डॉ.कुंदन ने बताया की निरीक्षण के उपरान प्रधानाध्यापिका गुड्डी कुमारी,अनुपस्थित शिक्षिका कुमारी अर्चना और शिक्षक शशिभूषण राय के खिलाफ करना बताओं नोटिस जारी किया गया।नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उचित कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े