भगवानपुर हाट की खबरें :  मशरूम की वैज्ञानिक खेती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

भगवानपुर हाट की खबरें :  मशरूम की वैज्ञानिक खेती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट सिवान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के रोजगार के लिए आयोजित तीन दिवसीय मशरूम की वैज्ञानिक खेती पर आधारित प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया ।

यह प्रशिक्षण प्रखंड के सोनवर्षा गांव में आयोजित की गई थी । जिसमें स्पॉन मशरूम के प्रकार जैसे ओयस्टर, वॉटन, दूधिया मशरूम के उत्पादन का गुर बताया गया। प्रशिक्षण में मसरूम उत्पादन हेतु बैग बनाने, भूसा को उपचारित करने , खाद बनाने के विधि आदि बताया गया।

प्रशिक्षण समापन के अवसर पर 30 प्रशिक्षुओं को केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बताया कि मशरूम बिना खेत की खेती है जो महिला कृषकों को आमदनी बढ़ाने में वरदान साबित हो रहा है । उन्होंने कहा कि मसरूम की खेती करने वाले आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन कर रहे हैं ।

प्रशिक्षक वैज्ञानिक फसल सुरक्षा डॉ नंदीशा सीवी वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने मसरुम उत्पादन पर आधारित प्रशिक्षण दिया । कार्यक्रम का संचालन एसआरएस शिवम चौबे ने किया। प्रशिक्षुओं में संजू देवी, लक्ष्मी देवी , सरस्वती देवी,सविता देवी आदि शामिल थे ।

 

महिला के हत्या के मामले में पति के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

थाना क्षेत्र के कौड़ियां तख्त निवासी पप्पू राम की पत्नी पिंकू देवी के हत्या के मामले में पति
पप्पू राम के आवेदन पर गुरुवार को अज्ञात हत्यारो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
ज्ञात हो कि महिला का शव गुरुवार को गांव के एक खेत के पास झाड़ी में खून से लथपथ फेका
पाया गया था ।

महिला की हत्या धारदार हथियार से गोद गोद कर किया गया था । घटना के बाद
पुलिस मृत महिला के पति पप्पू राम को तत्काल हिरासत में ले पूछताछ कर रही थी । पप्पू राम
ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बुधवार के शाम सात बजे से गायब थी ।

दूसरे दिन उसका शव गांव में एक झाड़ी में फेके होने की सूचना मिली । पुलिस शव का पोस्मार्टम कराने के बाद
परिजनों को सौंप दिया ।

यह भी पढ़े

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक घायल

 महाराणा हीरो के कैशियर से हुए लूट कांट में तीन गिरफ्तार

भाकपा माओवादी का रिजनल कमांडर ने किया सरेंडर:15 लाख का है इनामी 

डीएवी पब्लिक स्कूल पंजवार में 12 से 15 फरवरी तक होगा  विशेष नामांकन शिविर का आयोजन

 पटना में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने 4 लोगों को मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!