भगवानपुर हाट की खबरें ः आग लगने से झोपड़ीनुमा दो घर जलाकर हुआ खाक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसर टोला में बुधवार को आग लगने से दो लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गई।जिसमे गांव के रमाशंकर राय और ललिता कुंवर का झोपड़ी शामिल है ।आगलगी के संबंध में पीड़ितो ने बताया की झोपड़ी के उपड़ से बिजली का तार गुजारा है।जिसमे निकली चिंगारी से आग लग गई।
जिसमे रामशंकर राय का टेंपू,बाइक,25 हजार नगदी,चावल,गेहूं,सहित सभी समान जल गया।जबकि ललिता कुंवर के झोपड़ी में रखा गया 35 हजार नगदी जेवर,सहित लाखो रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने पर आसपास के लोग पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश करने का प्रयास किया लेकिन आग दोनो झोपड़ी को जला का ही शांत हुआ । आग लगने से लगभग चार लाख की संपति जलने के बात सामने आई है ।
डी पी ओ स्थापना ने किया प्रोजेक्ट वालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के यदू साह प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर का बुधवार को औचक जांच डी पी ओ स्थापना अवधेश कुमार ने औचक रूप से किया निरीक्षण । उन्होंने विद्यालय के रख रखाव,छात्राओं की उपस्थिति पंजी,शिक्षक उपस्थिति पंजी,प्रबन्ध कार्यकारणी समिति आदि के विषय में विस्तार से जांच किया ।
जांच के क्रम 14में से दो शिक्षको के अनुपस्थित पाए गए । प्राचार्य कृष्णा ठाकुर ने उन्हें दो शिक्षको के सी एल पर रहने की बात बताई । उन्होंने विद्यालय के रोकड़ पंजी का भी अवलोकन किया ।प्रयोग शाला एवं पुस्तकालय के विषय में जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव प्राचार्य को दिया ।विद्यालय में चपरासी नहीं होने के विषय में उन्हें अवगत कराया गया । विद्यालय के बाउंड्री नहीं होने के विषय में कारण पूछा ।
फाइनेंसर कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक स्थित एक फाइनेंसर कंपनी के कर्मी अभिमन्यु कुमार ने चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। फाइनेंस कंपनी का कर्मी अभिमन्यु कुमार सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव का रहने वाला है।
उसने थाने में आवेदन देकर कौड़िया गांव के दो तथा ब्रह्मस्थान गांव के दो कुल चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदक अभिमन्यु कुमार एसोसियेट फाईनेंस कंपनी का स्टाफ बताया जाता है। घटना रविवार की है। यह मामला गाड़ी के फाइनेंस के बकाया किस्त के रुपये के लेनदेन से जुड़ा है।
यह भी पढ़े
डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने हिंदी के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया,कैसे?
मशरक की खबरें ः विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने शिक्षक निर्वाचन को ले की बैठक
भूस्खलनों का मानचित्रण करने हेतु इसरो के उपग्रह डेटा का उपयोग किया जा रहा है,कैसे?
राजद नेता सुनील राय सकुशल बरामद सारण एसपी ने कहा एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा