भगवानपुर हाट की खबरें ः आईटीआई संस्थान में मारपीट को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गांव स्थित डीवीएस आईटीआई संस्थान में सर्टिफिकेट को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। घटना सोलह नवम्बर की है। संस्थान के निदेशक अनितेश कुमार के आवेदन पर घटना के दूसरे दिन चोरौली गांव के नरेन्द्र सिंह, विपुल सिंह, मनोज सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ संस्थान में घुसकर शिक्षकों व अन्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं घटना के चौथे दिन शुक्रवार को चोरौली के राजन सिंह के आवेदन पर संस्थान के प्राचार्य लोकेश कुमार, निदेशक अनितेश कुमार, शिक्षक अनुराग कुमार, अनुप कुमार व अवधेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में राजन सिंह ने कहा है कि वे अपने भाई मनोज सिंह के आईटीआई के अंकपत्र के लिए संस्थान में गया तो संस्थान के निदेशक, प्राचार्य व अन्य कर्मियों ने उनलोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट की। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)
भगवानपुर थाना सीमा पर पिंडरा गाँ व के समीप शनिवार के शाम एन एच 331 पर कार एवं बाइक के टक्कर के बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों के भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगो द्वारा उपचार के भर्ती कराया गया । घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के लौवा रामपुर गांव के विजय राम , बल्हा गांव के गुड्डू कुमार तथा मुंदीपुर माली टोला के अजय राम शामिल है । बताया जाता है एक ही बाइक पर घायल तीनों लोग भगवानपुर की ओर से सहजितपुर की ओर बारात जा रहे थे ।वहीं विपरीत दिशा सहजितपुर की ओर से भगवानपुर की ओर आ रही कार से टक्कर हो गया । घायल विजय राम तथा गुड्डू कुमार की स्थित नाजुक होने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है ।
यह भी पढ़े
नहाती भाभी की देवर ने खींची अश्लील फोटो और फिर ..:
नहाती भाभी की देवर ने खींची अश्लील फोटो और फिर ..: