भगवानपुर हाट की खबरें ः मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत दो लोगो को मिला एंबुलेंस
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेवा के तत्काल लाभ के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत दो पंचायतों के दो लाभुकों को एंबुलेंस मिला । गुरुवार को बी डी ओ डॉ कुंदन ने दोनों
लाभुकों को एंबुलेंस का चाबी प्रखंड परिसर में सुपुर्द किया । इस अवसर पर बी डी ओ ने कहा कि सरकार की सोच है कि पंचायतों में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होने पर किसी भी मरीज को प्रखंड
मुख्यालय स्थित सी एच सी , सिवान सदर अस्पताल अथवा अन्य किसी भी अस्पताल तक
जाने के लिए एंबुलेंस के अभाव में मरीज को किसी प्रकार का कष्ट नहीं हो । इसलिए इस योजना
के तहत मिरजूमला पंचायत के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रवीण कुमार शर्मा तथा बलहा एराजी पंचायत के अति पिछड़ा वर्ग के मदन महतो को दो लाख रुपया अनुदान पर एंबुलेंस दिया गया है । बी डी ओ ने बताया कि दोनों एंबुलेंस सभी सुविधाओं से लैस है । एम्बुलेंस मारुति सुजुकी कम्पनी की है । जिसकी कीमत 5 लाख 54 हजार रुपया है । उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार शर्मा का लोन केनरा बैंक सिवान से हुआ है । जबकि मदन महतो का लोन पी एन बी भगवानपुर शाखा से हुआ है । उन्होंने कहा कि मरीज इस एंबुलेंस का उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय दर पर किराया देकर कर सकते है । उन्होंने दोनों लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि एंबुलेंस का सदैव प्रयोग मरीजों के सेवा में होनी चाहिए । इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोनिका कुमारी , विकास मित्र अनिल कुमार आदि उपस्थित थे ।
एम ओ गांव में पहुँच सुना उपभोताओ की समस्या
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव में गुरुवार को पहुंच एम ओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं की समस्या सुनी । अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर एम ओ ने यह पहल किया । उपभोक्ताओं ने कम अनाज मिलने तथा और पूरी वजन का कीमत लेने की शिकायत डीलरो के विरूद्ध किया । एम ओ ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत को अनुमंडल पदाधिकारी तक पहुंचाई जाएगी ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत दो लोगो को मिला एंबुलेंस
चाचा की बेटी से करना चाहता था शादी, हुआ खौफनाक अंजाम
अर्थव्यवस्था पर युद्ध का क्या असर होगा?