भगवानपुर हाट की खबरें ः सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत चिकित्सको , स्वास्थ्य कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली ।
जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चलकर प्रखंड कार्यालय परिसर , थाना मोड़ , बैंक मोड़ , बाजार के आलावा कृषि बिज्ञान केन्द्र , दलित वस्ती तक गुजरा । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री कुमार ने बताया कि आई एम आई 4 के दूसरे चरण में 4 से 9 अप्रैल तक सघन टीकाकरण किया जाएगा ।
इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 सेंटर बनाए गए है । जिसके लिए ए एन एम की तैनाती की गई है । उन्होंने बताया कि बच्चों को 12 बीमारियों से बचाव के लिए टीका दिया जाएगा । डॉ कुमार ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चो को टीका प्राथमिकता के आधार पर जरूर लगवा लें ।
उन्होंने कहा कि टीका लेने से बच्चों को हेपटाइटिस बी , डिप्थीरिया , कुकुर खांसी , टेटनस , इन्फुलूंजा , पोलियो , नमोनिया जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव होगा । इस अवसर पर डॉ कुमार प्रमोद , प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह , लेखपाल वी के प्रसाद , नवीन कुमार सिंह , हेल्थ मैनेजर अनूप कुमार ठाकुर , उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।
थाने में शिविर लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की गई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को थाना परिसर में शिविर लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की। शिविर में तीन नये मामले दाखिल किए गए। इसमें मोरा खास के श्रीपति देवी बनाम राजकिशोर मांझी, रूपझड़ी देवी, लालमती देवी, हिलसर के उस्मान अंसारी बनाम हसबुल बीबी, साहेब अंसारी, जुम्माद्दीन अंसारी, रहीम अंसारी, क्यूम अंसारी तथा विलासपुर के कमलावती कुंवर बनाम शैला देवी के बीच के जमीन विवाद के मामले दाखिल हुए। इन मामलों में विपक्षी को नोटिस जारी कर अगली तिथि को हाजिर होने का निर्देश दिया। वहीं पिछले 6 अक्टूबर 2018 से आजतक शिविर में जमीन विवाद के कुल 442 मामले दाखिल किए गए हैं। इन वादों में 429 वादों का निष्पादन हो चुका है। शेष 13 वादों की सुनवाई चल रही है। इस अवसर पर सीआई जनार्दन राम, अंचल नाजिर बालदेव प्रसाद उपस्थित थे ।
एम एल सी चुनाव में 331 वोटर में 5 वोटर है निरक्षर
178 महिला तथा 153 पुरुष मतदाता करेगे अपने मताधिकार का प्रयोग
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
4 अप्रैल को होने वाले सिवान स्थानीय प्राधिकार चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित बी डी ओ कक्ष में बनाए
गए मतदान केन्द्र संख्या 14 में कुल 331 मतदाता करेगे अपने मताधिकार का प्रयोग ।
5 ऐसे मतदाता है । जो निरक्षर है । जिसमे चार महिला एवं एक पुरुष मतदाता शामिल है ।
पुरुष प्रतिनिधि मतदाताओं की संख्या 153तथा महिला प्रतिनिधि मतदाताओं की संख्या 178 है । बी डी ओ डॉ कुंदन से मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में 280 वार्ड , 20 मुखिया , 28
बी डी सी तथा 3 जिला परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा ।
पैक्स के अध्यक्ष पद उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह आवंटित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
प्रखंड क्षेत्र के पांच पैक्स के लिए आगामी 12 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित किया गया।इसको लेकर सभी पांच पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किए गए पर्चे जांच में वैध पाए गए है।पर्चे जांच के उपरांत शनिवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
इसकी बीसीओ राजन कुमार ने देते हुए बताया कि महमदा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश पांडेय को मोतियों का माला,नागेन्द्र प्रसाद ब्लैक बोर्ड व राधे सिंह को किताब चुनाव चिन्ह मिला है।मोरा पैक्स के अध्यक्ष के लिए राजकिशोर प्रसाद मोतियों का माला,रौशन प्रसाद को ब्लैकबोर्ड,सुबोध ठाकुर को ईंट,शम्भूनाथ पर्वत किताब चुनाव चिन्ह मिला है।कौड़िया पैक्स के अध्यक्ष के लिए अशोक कुमार को मोतियों का माला, अंकुर दास को ब्लैकबोर्ड,प्रभुनाथ प्रसाद को किताब,विजय कुमार को ईट चुनाव चिन्ह मिला है।
सोंधानी पैक्स से अध्यक्ष के लिए लक्ष्मी देवी ब्लैकबोर्ड , उत्तम राय मोतियों का माला चुनाव चिन्ह मिला है।महमदपुर पैक्स से अध्यक्ष के लिए दिनेश कुमार राय को ब्लैकबोर्ड व उषा देवी को मोतियों का माला चुनाव चिन्ह मिला है।इसको लेकर मतदान 12 अप्रैल को 07 बजे से लेकर 4:30 तक का समय निर्धारित किया गया है। तथा मतों की गणना भी 12 अप्रैल को एसएस उच्च विद्यालय भगवानपुर में कराई जाएगी।
यह भी पढ़े
सनातन परंपरा की शुरुआत है नव वर्ष: इंद्रेश कुमार.
स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे शिवाजी महाराज.
स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे शिवाजी महाराज.
Siwan: रामनवमी के अवसर पर निकली बाइक रैली
लड़की को सामूहिक दुष्कर्म के बाद सड़क पर फेंका.