भगवानपुर हाट की खबरें : अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर युवक को घायल किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर हाट गांव के एक युवक को बाइक सवार हमलावरों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है।घायल युवक भगवानपुर गांव के योगेन्द्र प्रसाद का 39 वर्षीय पुत्र सुदीश कुमार श्रीवास्तव बताया जाता है। घायल युवक सुदीश को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया ।
सुदिश ने बताया कि वह अपने एक साथी प्रमोद मांझी के साथ रसोई गैस लेने सोंधानि जा रहा था कि भगवानपुर सोंधानि पथ पर दो बाइक पर सवार चार लोगो ने घेर पूछा कि आइडिया मोबाइल टावर पर काम करते हो । जैसे ही हां कहा उक्त अज्ञात लोगों ने पाईप एवं फाइटर से हमला कर दिया । जबकि दूसरा ब्यक्ती चाकू से हमला कर घायल कर दिया एवं जेब से तीस हजार रुपया लूट कर भाग गए । घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच मामले कि जांच कर रही है । घायल युवक ने बताया कि सभी हमलवार मास्क लगाए गए थे । घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के स्वजन एवं अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए ।
भगवानपुर में बी ई ओ रीता कुमारी ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रीता कुमारी ने एक बार फिर से योगदान किया है ।
रीता कुमारी का तबादला सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बुनियादी विद्यालय मोरिया ने हुआ था । वह तबादला के खिलाफ न्यायालय के शरण में चली गई थी । उनके तबादला हो जाने के बाद लगभग एक वर्ष तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद प्रभार में चल रहा था । न्यायालय
के आदेश पर उन्होंने एक बार फिर से प्रभारी बी ई ओ कौशल किशोर पांडेय से प्रभार ग्रहण किया । प्रखंड को स्थाई बी ई ओ मिल जाने से शिक्षकों में खुशी है ।
ट्रेक्टर के ठोकर टूटा बिजली का खंभा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
ट्रैक्टर चालक के लपरवाही से सोंधानी पंचायत के सोंधानी गांव के वार्ड नंबर 12में ट्रैक्टर के ठोकर से विद्युत खंभा धरासाई हो गया है । बिजली का खंभा टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है । जिससे लोगों को विजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है । भीषण गर्मी से लोग व्याकुल हो गए है ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें-एस सीएसटी मामले काआरोपी गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में वृृद्ध व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल
पानापुर की खबरें : पंद्रह मे चार मामलो का आंन स्पॉट निराकरण
बाइक के डिक्की से उच्चकों ने स्वर्ण व्यवसायी का साढ़े तीन लाख का गहना उड़ाया