भगवानपुर हाट की खबरें : बंद घर से अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों की कर ली चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेड़वनियां गांव के एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों की चोरी कर ली है। इस मामले में गृहस्वामी रविरंजन कुमार ने शुक्रवार को थाने में आवेदन दिया है। घटना नौ जनवरी की रात की बताई जाती है।
अपने आवेदन में उसने कहा है कि वह और उसके बड़े भाई बाहर नौकरी करते हैं और वहीं पर परिवार के साथ रहते हैं। इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर कीमती समानों की चोरी कर ली गई है।
जाति आधारित गणना को लेकर गुरुवार को जब शिक्षक पहुंचे तो, तो घर का ताला टूटा पाया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिलने पर वह शुक्रवार को घर पहुंचा, तो घर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे सभी बक्सों व आलमारी का ताला तोड़कर और सभी सामानों को बिखेर कर करीब छह लाख रुपये मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराने को ले बैठक में समय सारणी हुआ निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों पर झंडा फहराने को ले बी डी ओ के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को अधिकारियों के बैठक में समय सारणी निर्धारित किया गया । ।यह जानकारी बी डी ओ डॉ कुंदन ने देते हुए बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पूरी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । बीते वर्ष में करोना को ले किसी प्रकार का समारोह आयोजित नही हुआ था लेकिन इस वर्ष प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पैबंदी नही है । प्रखंड कार्यालय पर 9 बजे , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 9. 10 बजे , थाना परिसर में 9 . 20 बजे , कृषि विज्ञान
केन्द्र में 9 . 30 बजे , बी आर सी में 9 . 50 बजे , मनरेगा भवन में 10 बजे , पशु चिकित्सालय
में 10 . 10 , ई किसान भवन पर 10 . 20 बजे , एस एस उच्च विद्यालय में 10 . 30 बजे ,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोंधानी संस्कृत में 10 . 45 बजे , सी डी पी ओ कार्यालय में 11 बजे ,
राजकीय मध्य विद्यालय भिष्मपुर में 11. 20 बजे तथा ग्राम नौवा टोला स्थित शहीद विश्वास के स्मारक पर माल्यार्पण 11 . 35 बजे किया जाएगा । बैठक में प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार , एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज प्राचार्य लाल बाबू कुमार , उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर प्राचार्य मनोज शुक्ला आदि उपस्थित थे ।
आपसी विवाद में हुई मारपीट के मामले में 6 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवां गांव निवासी स्व दसरथ राय की पत्नी सकली कुंवर के आवेदन पर शुक्रवार
को मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी गांव के ही पंकज कुमार , दरोगा राय , बहादुर राय ,
ओम प्रकाश राय सहित छः के खिलाफ दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
सीवान में भूमि विवाद को लेकर की वारदात, लाठी-डंडों से भी किया हमला
जातिगत जनगणना पर नहीं दे सकते निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
पानापुर की खबरें : ट्रक एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर ,बाल बाल बचे चालक
SBS कप में बनारस ने गोपालगंज को 85 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा
मधुबनी का वांटेड अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार