भगवानपुर हाट की खबरें : दस वर्षीय बच्चे के तीन दिनों से गायब होने का वीडियो वायरल, परिजन लगा रहे चोरी का आरोप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर थाना के मोरा खास गांव से एक दस वर्षीय बालक के तीन दिनों से गायब होने का वीडियो वायरल हुआ है। यह बालक विनय कुमार सिंह का दस वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया जा रहा है। बच्चे के पिता महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले हैं। लेकिन अब वे अपने ससुराल मोरा खास में परिवार के साथ रहते हैं।
वायरल वीडियो में बच्चे के पिता विनय कुमार सिंह कह रहे हैं कि तीन दिनपहले नौ सितम्बर को बसन्तपुर महावीरी जुलूस एवं मेला के दिन उनका लड़का मेले में जा रहे हाथी के पीछे-पीछे जा रहा था हाथी का महावत परिचित होने के कारण कुछ दूर जाने पर उसे हाथी पर बैठा लिया।
जब शाम तक नहीं लौटा तो परिजन काफी चिंतित हो गए। दूसरे दिन जब सारण जिले के परसागढ़ के रहने वाले महावत नसरुद्दीन से पूछताछ की गई तो उसने उसे रास्ते में बिठुना गांव में हाथी से उतार देने की बात बताई।
जबकि परिजनों का आरोप है कि वे लोग जब बच्चे को ढूंढ़ रहे थे लोगों ने बताया कि बसन्तपुर मेला में बच्चा हाथी पर था। जबकि महावत उसे रास्ते में बिठुना गांव में उसे उतार देने की बात कह रहा है। इससे परिजन महावत पर बच्चे की चोरी कर लेने का आरोप लगा रहे हैं।
इसे लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, परिजनों से लिखित आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शराब के एक धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब कांड के एक फरार आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी गांव के तारकेश्वर सिंह है।पुलिस ने इनके घर पर छापेमारी कर देशी शराब बरामद किया था।जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
मशरक नगर पंचायत चुनाव की प्रशासनिक रूप रेखा तैयार,नगर पंचायत क्षेत्र में लगा आचार संहिता
रोहन के जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने पर परिवार में खुशी
मशरक की खबरें : अग्निकांड पीड़ित को मिला 9800 सौ का चेक
पानापुर की खबरें : लगातार तीसरी बार माले के जिला सचिव बने सभापति