भगवानपुर हाट की खबरें : वार्ड सदस्यो ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दे राशि भुगतान की मांग की

भगवानपुर हाट की खबरें : वार्ड सदस्यो ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दे राशि भुगतान की मांग की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

शंकरपुर पंचायत के सभी 13 वार्ड सदस्यो ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से सोमवार को
मिलकर नल जल योजना के तहत संचालित जलापूर्ति व्यवाथा को मरम्मती कराने के लिए मिलने वाले 24 हजार रुपया का राशि भुगतान कराने की मांग की है ।

उप मुखिया सोना देवी के नेतृत्व में जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिलकर आवेदन देकर कहा गया है कि अब तक अब तक विभाग द्वारा अनुरक्षको का मानदेय राशि का भुगतान किया गया है । जबकि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अनुरक्षको को मानदेय राशि 24 हजार रुपया के आलावा मरम्मती के लिए अलग से 24 हजार रुपया देने का प्रावधान है ।

अपने आवेदन में कहा है कि मरम्मती राशि भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय को आवेदन देने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । बाध्य होकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देना पड़ रहा है । मरम्मती राशि भुगतान भी होने से नल जल सेवा बाधित होने की संभावना हो गई है । इस अवसर पर
इंदु देवी , अशोक कुमार , पंचदेव कुमार महतो , शंकर यादव तथा नीतू देवी आदि शामिल थी ।

 

बलेरो चोरी का प्राथमिकी दर्ज
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई मारपीट करने का प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवन जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अरुआ निवासी सुनील तिवारी के आवेदन पर सोमवार को सारण जिले के दाऊद पुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के एक युवक तपेश्वर महतो के खिलाफ बलेरो चोरी कर
लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

वही बलेरो चोरी करने का आरोपी तपेश्वर महतो ने आवेदन पर अरुआ निवासी सुनील तिवारी , शैलेंद्र तिवारी , संतोष साह सहित आठ दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार की रात अपने रिस्तेदारी सहस राव गांव से अपने घर बाइक से जाने के क्रम में घेर कर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष संजीव
कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

यह भी पढ़े

जनप्रतिनिधि वेबफा हुए तो  ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया सड़क 

सीवान न्‍यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा 

अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार

पटना : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व साई हेल्थ केयर एंड वैलनेस सेंटर ने किया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक

Leave a Reply

error: Content is protected !!