भगवानपुर हाट की खबरें ः मिरजुमला पंचायत में नल जल का संचालन का शिकायत वार्ड सदस्यो ने की
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला पंचायत में नल जल योजना वर्तमान एवं पूर्व वार्ड सदस्यो के अधिकार की लड़ाई में फंस गया है । जिससे नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था बाधित हो रही है । प्रशासन वर्तमान एवं पूर्व के वार्ड सदस्यो के अधिकार की लड़ाई में मौन है । जिससे जनता परेशान है ।
वार्ड सदस्य 5 की बैजन्ती देवी , वार्ड 6 के सदस्य सुबोध कुमार कुशवाहा , वार्ड 7 की कुसुम देवी , तथा वार्ड 10 की सदस्य नुरेशा खातून ने सोमवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर यह शिकायत किया है कि नल जल योजना का जल मेन पूर्व वार्ड सदस्य के जमीन पर अवस्थित है । पुर्व वार्ड सदस्य जल मीनार में ताला बंद कर दिए है । जिससे जलापूर्ति ब्यवाथा बाधित है ।
ब्रह्मस्थान गांव में चाकू मारने के मामले में नौ पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शुक्रवार को चाकू मार घयलकारने के मामले मे मरहूम फारुख
खां की पत्नी हसबुन बीबी के आवेदन पर गांव के ही जमाल खां , अरबाज खां , शाहबाज खां ,
जस्मीन खातून , आसमा खातून , आसमीन खातून , शाहाना बेगम , सुब तारा बेगम सहित नौ
लोगो पर चाकू मार मां बेटी को घायल करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में अरोपितो को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है । सभी आरोपित फरार बताए जाते है । ज्ञात हो कि हसबून बीबी काफी गरीब परिवार से आती है । उसके पास थोड़ी सी जमीन है ।जो सड़क के किनारे है । उस जमीन पर गांव के एक दबंग परिवार की नजर लगी हुई है ।
हसबुन बीबी उस जमीन को बेचकर अपनी बेटी शब्बा खातून की शादी करना चाहती है । दबंगों द्वारा जमीन हासिल करने लिए हसबुन बीबी के बेटी शब्बा खातून से शादी करने का प्रस्ताव रखा । जिससे वह मानने से इंकार कर दिया । जिससे नाराज होकर उक्त लोगो ने जान मारने के नियति से घर में घुस चाकू मार मां बेटी को घायल कर दिया ।
आपसी विवाद में हुई मारपीट में ग्यारह पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर निवासी मोजलुद्दीन मियां के आवेदन पर गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सोमवार को ग्यारह लोगो पट प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में इजहार अली, रफीक मियां , आबिद अली , हसमत आलम , जैनुद्दीन तथा नवी रसूल सहित ग्यारह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
पति सहित चार पर दहेज प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
पांच वर्ष पूर्व शादी के बाद महिला ने अपने पति सहित चार लोगो पर रविवार को दहेज प्रताड़ना
तथा मारपीट कर घर से निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है । थाना क्षेत्र के रामपुर महेश
गांव के हीरा लाल साह की पुत्री पूजा कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी शादी उसके पिता हीरा लाल साह ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर मतनपुरा निवासी कन्हैया साह के पुत्र रूपेश साह के साथ की ।
शादी वर्ष 2018 में हुई थी । शादी के कुछ दिनों के बाद उसके पति इस पर मानसिक दबाव बनाते हुए मायके से दहेज स्वरूप और पांच लाख रुपया लाने को कहने लगे । धीरे धीरे समय बीतता गया । ससुराल वालो ने पांच लाख रुपया के दबाव बनाने के लिए मानसिक दबाव के साथ साथ शरीक यातना भी देने शुरू कर दिए ।
उन्होंने कहा कि उसके पति , सास , ससुर , देवर उसके साथ मारपीट करने लगे तथा घर से निकाल दिया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर पति रूपेश साह , ससुर कन्हैया साह , सास रजंती देवी तथा देवर अमित साह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना , मारपीट तथा घर से निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज की गई ।
यह भी पढ़े
किशनगंज में BSF इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी में करता था अवैध काम
चोरी मामले में अभी तक नहीं दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
अमान चैलेंजर्स ने अन्ना एकेडमी को 155 रनों किया पराजित
एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया
3 साल पहले सर्पदंश से मृत लड़का तीस माह बाद जिंदा घर आया
सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति को मिला अस्सी हजार का सहयोग