भगवानपुर हाट की खबरेंं : मां जरती की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिला के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के जलपुरवा गांव स्थित मां जरती के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया । कलश यात्रा मां जरती के परिसर से चलकर जलपुरवा पोखरा से होते हुए पुरैयनिया पोखरा पहुंचा । जहां से कलश में पवित्र जल को भरा गया।
जल भरने के बाद सभी कन्याएं और भक्त गण बिमल चौक होते हुए मां जरती परिसर स्थित पूजा स्थान जल भरा कलश लाया गया । इस कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा,बैंड बाजा सहित गीत संगीत के साथ मां जरती का जयघोष से आसपास के इलाका भक्तिमय हो गया था । ग्रामीणों के अनुसार मां जरती का स्थान समतल भूमि से नीचे हो गया था ।
जिसके कारण बरसात के दिनों में पानी लग जाता था।जिससे पूजा अर्चना करने में भक्तों को कठिनाई होती थी।जिसको देखते हुए गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से राशि इकट्ठा कर स्थान को ऊंचा कराया है तथा मां जरती के पिंड की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य हृदया नंद के द्वारा मंत्रोचार कर किया जाएगा ।
ग्रामीण सुमंत सिंह ने बताया कि तीन फरवरी से देवी स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चंदन सिंह,उपेंद्र सिंह,गुड्डू सिंह ,सुमंत सिंह,राजकिशोर सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल ही ।
एस सी एस टी एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुधरी गांव के एस सी एस टी मामले के एक आरोपित को मंगलवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बीते 1 जनवरी को सुधरी गांव के संजय राम के आवेदन पर सुधरी गांव के राजू कुमार सिंह के खिलाफ जाति सूचक गाली गलौज करने , मारपीट करने तथा झोपड़ी में आग लगा देने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।
प्राथमिकी दर्ज के बाद आरोपित फरार हो गया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढे़-
अभिमन्यु सिंह पटेल को भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर बधाई
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, जीवन भर देते हैं शिक्षा,इनसे जितना सीखिए, कम है :- हरेकृष्ण
टीएलएम पर आधारित शिक्षण बच्चों में पैदा हो रही है सीखने की ललक
किसान मेला सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बड़हरिया प्रखंड के समूह के किसानों सर्वाधिक 23 पुरस्कर जीता