भ्ज्ञगवानपुर हाट की खबरें ः सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ आर ओ ने की समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को आर ओ सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में उन्होंने ने आगामी 29 नवम्बर को नवे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने ने बैठक के उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से बुंदुवार मतदान केंद्र पर सुबिधाओं की तैयारी की समीक्षा की तथा अधूरे कार्यो को जल्द समपन्न कराने का निर्देश दिया। बी डी ओ ने मतदान केंद्रों पर शुद्ध पे जल,रैम्प,बिजली,सड़क , दीवाल लेखन , भेद्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने , ई वाई एम क्लस्टर स्थल का निरीक्षण नियमित करने , आदर्श आचार संहिता का अनुपालन पूरे क्षेत्र में कराने आदि विषयों पर टास्क दिया । बैठक में प्रति दिन प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया गया । चुनाव को शांतिपूर्ण व भय मुक्त तथा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की प्राथमिकता पर बल दिया । बैठक बीइओ मो मोकिम उद्दीन , प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम, मनोज कुमार शुक्ल , विजय ठाकुर , शिव नारायण राय , राजीव कुमार श्रीवास्तव , विश्राम यादव , राजेश कुमार , म मुस्ताक , नंदकिशोर राम ,शिवसतन राम सहित अन्य सेक्टर पदाधिकारी शामिल थे।
कोरोना टीकाकरण के चौथे महाभियान में 40 केंद्रों पर लगाए गए टीका
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
कोरोना टीकाकरण के चौथे महाभियान के तहत सोमवार को 40 केंद्रों पर लोगों को टीका दिया गया ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस महाभियान में कोई लक्ष्य निर्धारित नही है । जितने लोग टीका के लिए आएंगे सभी को दिया जाएगा । जिन केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है उसमें भगवानपुर मोती मार्केट ,सोंधानी सामुदायिक भवन,स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्रह्मस्थन,पंचायत भवन चोरौली,पंचायत भवन बंसोही,पैक्स गोदाम हसनपुरा,आँगनबारी केंद्र रतौली,पंचायत सरकार भवन महमदा,स्वास्थ्य उपकेंद्र मिरजुमला,पंचायत भवन सकरी,आदित्य गेस्ट हाउस मीरा टोला सोंधानी आदि स्थान शामिल है ।
बाबा बाजार स्थित दो दुकानों में दो लाख की चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के मिरजुमला पंचायत के बाबा बाजार स्थित दो दुकानों में रविवार की रात चोरों ने
लगभग दो लाख रुपया की संपति की चोरी कर ली है । बताया जाता है कि चोरों ने अपना पहला लक्ष्य शंकरपुर निवासी कोलिस्ट र शर्मा के आरा मशीन को बनाया । जहां से मोटर मशीन और चीर कर रखी गई कीमती लकड़ी का तख्ता की चोरी कर ली । जिसकी कीमत लगभग पचास हजार रुपया बताया जाता है । वहीं चोरों का दूसरा लक्ष्य जुआफर निवासी अशोक कुमार के बाबा बाजार की एक बड़ी किराना दुकान बना । जहां ताला तोड़ लगभग डेढ़ लाख रुपए की सामग्री की चोरी कर गायब हो गए । बताया जाता है कि चोर चोरी की गई सामग्री को ले जाने के लिए पिकप भान का उपयोग किया था । घटना की सूचना पर ए एस आई
आफताब आलम सोमवार को घटना स्थल पर पहुंच घटना का जांच किया तथा कई लोगो से पूछताछ की । इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस बाजार स्थित पैक्स कार्यालय में लगी सी सी टी वी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है । ए एस आई आफताब आलम ने बताया कि घटना का बहुत जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा ।
यह भी पढ़े
गुलाबी ठंड में शिशुओं की सेहत का रखें ध्यान
मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा.
मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा.