गोपालगंज की खबरें : जिला स्तरीय  उत्प्रेरकों  का दूसरे दिन भी  जारी रहा प्रशिक्षण

गोपालगंज की खबरें : जिला स्तरीय  उत्प्रेरकों  का दूसरे दिन भी  जारी रहा प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के बीआरसी भवन थावे के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना गोपालगंज के तत्वधान में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षक (उत्प्रेरकों) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षक बृजकिशोर मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को प्रतिभागियों द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति की आवश्यकता एवम गठन का उद्देश्य, विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका, कार्य एवम दायित्व तथा प्रशिक्षिका नीता सिंह ने बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान का अवलोकन कराया गया l

प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया l प्रशिक्षण में राजन कुमार , राकेश भारती ,जैनेंद्र शुक्ला, संजय मिश्रा ,वसीम अख्तर,बृजेश राय, देवेंद्र मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, मोहम्मद रिजवान अली,प्रिया कुमारी, शक्तिधर वाजपेयी,मनीषा कुमारी पंकज कुमार सहित अन्य प्रतिभागी शामिल थे l

 

जमीनी विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाने के चांदपरना गांव में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने रिंकू सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी महिला ने थाने में जितेंद्र सिंह, विनय सिंह व ओमप्रकाश सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

कैंप में 15 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 15 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ मनौवर आलम ने बताया कि सभी ऑपरेशन बरौली पीएचसी प्रभारी सह सर्जन डॉ विजय कुमार पासवान ने किया।मौके पर, लाल महम्मद, विजय राय, सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित थे l

 

पुरानी रंजिश में महिला को मारपीट कर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के हसनपुर अहिर टोली में सोमवार की शाम रूबी देवी को पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। जख्मी महिला ने थाने में सुरेंद्र यादव, ललिता देवी, अजीत कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है।

 

 

पंचायत समिति सदस्य ने लगाया कार्य बाधित रखने का आरोप

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सुपौली पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 के सदस्य दुलारचंद पंडित ने डीएम को आवेदन देकर क्षेत्र में विकास कार्य बाधित रखने का आरोप लगाया गया है। पत्र के माध्यम से बीडीसी सदस्य ने कहा है कि प्रखंड प्रमुख की मनमानी की वजह से उनके क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग योजना एवं सस्टम वित्त आयोग योजना, सहित अन्य योजनाओं के तहत होने वाली विकास कार्य बाधित है। बीडीसी सदस्य ने उक्त आशय से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी परिवार दाखिल किया था। जिसके आधार पर डीएम ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया था। पंचायती राज पदाधिकारी की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते परेशान बीडीसी सदस्य ने डीएम से शिकायत की थी। जनता दरबार के आलोक में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।

यह भी पढ़े

रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में हुसैनगंज के एक छात्र व एक छात्रा चयनित

रघुनाथपुर के गभीरार में जिला परिषद मद से बन रहे नाले की गुणवत्ता पर पूर्व जिलापार्षद प्रत्याशी ने जताई आपत्ति

वाराणसी, सिगरा स्टेडियम में आयोजित स्वर्गिय माधुरी देबी गर्ल्स एवं बॉय क्रिकेट प्रतियोगिता में अश्विनी यादव का शानदार प्रदर्शन जाऱी

काउंटिंग से पूर्व प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज

Leave a Reply

error: Content is protected !!