मांझी की खबरें : गौहाटी से नई दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर निकली एनसीसी की 14 गर्ल्स कैडेट्स टीम माँझी पहुंचा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
24 दिसम्बर 2023 को असम की राजधानी गौहाटी से नई दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर निकली एनसीसी की 14 गर्ल्स कैडेट्स टीम का रविवार को माँझी के बलिया मोड़ पर पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भब्य स्वागत किया गया। बाद में जयप्रभा सेतु के रास्ते साइकिल टीम बलिया के लिए रवाना हो गई। नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य एवम स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई यह साइकिल यात्रा 28 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेगी तथा नई दिल्ली में आयोजित एनसीसी की 75 वी स्थापना दिवस समारोह में अपनी यात्रा का विधिवत समापन करेंगी। बिहार रेजिमेंट के मेजर अंजन सेन गुप्ता तथा नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा के नेतृत्व में निकली गर्ल्स कैडेट्स की इस साइकिल यात्रा का समापन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होगा।
गाजे-बाजे के साथ अयोध्या धाम का अक्षत वितरण कार्य का हुआ श्रीगणेश
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी प्रखंड के धनी छपरा राम जानकी मंदिर परिसर से रविवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अयोध्या धाम अक्षत वितरण कार्य का श्रीगणेश गाजे-बाजे के साथ किया गया। धनी छपरा ,कौरु धौरु, मझनपुरा में घर-घर अक्षत के साथ रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई।
इस दौरान निरंतर जय श्रीराम का जयघोष गूंजता रहा। भाजपा नेता शिवाजी सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएं बल्कि अपने घर, गांव, गली मोहल्ले में ही किसी न किसी धार्मिक कार्यक्रम के जरिये प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ें शंखध्वनि, घंटानाद और आरती करके उत्सव मनाएं उन्होंने
कहा कि स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाये और शाम को अपने घर के सामने तथा देवताओं की प्रसन्नता के लिए कम से कम पांच दीपक जलाएं। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष बबलू शर्मा, अंगद प्यारे, निशांत सिंह,अंकित सिंह,के के सिह ,शम्भू शर्मा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त आदि मौजूद थे।
महिला के अपने दो बच्चों छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी थाना के नंदपुर गांव से एक महिला के अपने दो बच्चों छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले फरार महिला की सास ने नंदपुर गांव के हीं शमशेर साई के पुत्र नाहीर साई के विरूद्ध आवेदन देकर पुत्रवधु को भगाने का आरोप लगाई है। दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि मेरे पुत्र कलामुद्दीन की शादी वर्ष 2008 में सिवान जिले के घन्टा पोखर गांव निवासी बानर साई की पुत्री गुलशन खातून के साथ हुई थी।
जिसके दो पुत्र भी है। मेरा लड़का रोजी- रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब में रहता हैं। जो अक्सर मेरे पतोहू के खाते में पैसा भेजता रहता था। घर पर बूढ़े पति- पत्नी रहते हैं। हमारा पड़ोसी नाहीर साई मेरे पतोहू पर गलत नियत रखता था। चार जनवरी की शाम को मेरी पतोहू शौच के घर से निकली थी। काफी देर के बाद जब वह शौच से नही लौटी तो काफी खोजबिन की गई।
जिसमें पता चला कि नाहीर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर बनवार के तरफ लेकर भाग गया है। मेरी पतोहू को नाहीर ने बहला फुसलाकर शादी करने या कहीं बेच देने की नीयत से अपहरण कर लिया है। उसने साठ हजार रुपये मूल्य का जेवर भी हड़पने का आरोप भी लगाया है। दोनो मासूम बेटे अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। वे फिलहाल अपने दादा-दादी के पास हैं।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
पेलैगिक पक्षियों के बारे में महत्त्वपूर्ण तथ्य क्या हैं?
क्या भारत में लीची की खेती का विस्तार हो रहा है?
कोरोना टीकाकरण – सीमित समय के लिए “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर कराएं टीकाकरण:
परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज बने षडदर्शन साधुसमाज के पुनः अध्यक्ष