मांझी की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
बिहार राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन भी मांझी सीएचसी के गेट में तालाबंदी कर आशा ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के साथ धरना दिया। हड़ताल में आशा के साथ आशा फैसलेटर, ममता व कुरियर कर्मियों के भी शामिल होने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है। बुधवार को इमरजेंसी सेवा छोड़कर ओपीडी, टीकाकरण समेत सभी कार्य ठप रहे।
धरने में शामिल आशा का कहना था कि स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्यों व अभियान को सफल बनाने में हमलोगों की भागेदारी रहती है। स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सेवाओं व योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेतीं हैं। मगर उसके बदले में जो मानदेय मिलता है उससे हमारे परिवार का भोजन चलाना भी मुश्किल है।
इतने कम मानदेय पर बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य आवश्यक कार्यों को निपटाने में हम असहाय महसूस करती हैं। बिहार सरकार को हमारी उचित मांगों पर विचार करना हीं होगा अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी दिन भी धरना में सभी आशा, आशा फैसलेटर, ममता व कुरियर कर्मी शामिल हुए।
बीडीसी ने बिजली के पोल पर लगवाया स्ट्रीट लाईट
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
युवा शक्ति के माध्यम से बीडीसी व भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद के द्वारा घोरहट गाँव मे दर्जनों बिजली के खम्भों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। पंचायत के हर गाँव के हर खंभे पर लाइट लगवाने की बात करते हुए प्यारे अंगद ने कहा कि गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए रात में लाइट का होना बेहद जरूरी है। उनके कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि बरसात के इस मौसम में स्ट्रीट लाइट लग जाने से रात में कीड़े- मकोड़े से डर नही रहेगा और चोरी की घटनाएं भी कम होगी।
यह भी पढ़े
Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
World Biggest Dam: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध,क्यों?
1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?