मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप

मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के  माँझी  प्रखण्ड प्रमुख कमला देवी ने सारण के डीएम राजेश मीणा तथा डीडीसी गगन कुमार को आवेदन देकर माँझी के पीओ वजन फर उल्लाह पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन को भेजे आवेदन में प्रखण्ड प्रमुख ने आरोप लगाया है कि पिछले एक वर्ष से सरकारी योजनाओं से सम्बंधित भेजे गए पत्र का पीओ द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है।

प्रमुख ने पीओ पर योजना की राशि में धांधली करने का भी आरोप लगाया गया है। जिला प्रशासन को आवेदन भेजे जाने से पहले प्रमुख ने सोमवार को अपने कार्यालय में समिति सदस्यों की एक बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में समिति सदस्य क्रमशः प्यारे अंगद दीपमाला देवी राम इकबाल साहनी सविता देवी लक्ष्मण यादव बबिता देवी अजय पाण्डेय सिकन्दर यादव संतोष साह मंटू यादव मूकेश कुमार साहनी पिन्टू चौरसिया तथा अनिल यादव आदि मौजूद थे।

 

ताजपुर में 19 बिजली बिल बकायादारों का कनेक्शन कटा

श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)

विद्युत विभाग ने सोमवार को अभियान चलाकर ताजपुर में 19 बिजली बिल बकायादारों का कनेक्शन काट दिया है। अभियान के मद्देनजर बिल बकायादारो में हड़कम्प मच गया है। अभियान जेई इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में चला गया।

बता दें कि विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए 5 हजार से अधिक बिल बकाया दारों का कनेक्शन काटने का रुख अख्तियार किया है। यह जानकारी आर आर एफ मुकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बिल बकाया होने पर विभाग द्वारा उसका कनेक्शन काटा जा रहा है।

उन्होंने बताया की बिल बकाया होने एवम वसूली नहीं होने पर विभाग का ऊपरी दबाव बढ़ गया है या तो बिल जमा कराना है नहीं तो कनेक्शन काट देना है। कनेक्शन कटने वालों में माया देवी जय राम यादव भगवती देवी सन्मुख देवी परशुराम सिंह गणेश यादव सजन यादव ददन यादव जनक सिंह आदि लोग शामिल है।

वही विभागीय टीम में जे ई के अलावा मानव बल घनश्याम कुमार दीपक कुमार सिंह धर्मेंद्र कुमार राजकुमार महतो मुकेश कुमार सिंह अंकित कुमार सिंह राजेश सिंह आदि लोग शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

शाहरुख खान ने इस वजह से बदल दिया था ‘मैं हूं ना’ का क्लाइमैक्स सीन, सालों बाद सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी…’ को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल, बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर किया ये खुलासा

किसी हीरोइन से कम नहीं गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी, खूबसूरती में तारा सिंह की सकीना को देती हैं मात

अच्छी फिल्में बनाओ… उनका प्रमोशन अपने आप हो जाता है, भीड़ फिल्म को लेकर बोले राजकुमार राव

Leave a Reply

error: Content is protected !!