मांझी की खबरें : डीडीसी ने मनरेगा पीओ को  किया सम्मानित

मांझी की खबरें : डीडीसी ने मनरेगा पीओ को  किया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

एकमा.बिहार में अगर मजदूरों की रोजगार की बात कहे तो सबसे अधिक रोजगार मनरेगा ही दे पाता है और मनरेगा से प्रत्येक गाँव में कम से कम दर्जनों मजदूर मनरेगा में मजदूरी करते मिलेंगे. और अगर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ईमानदार व बेहतर कार्य के लिए क्रमबद्ध रहे तो फिर मनरेगा में सवाल खड़ा हो ही नही सकता. आज ऐसे में ही एकमा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य को देखने के साथ एकमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के कार्यों के मॉनिटरिंग करने के बाद आज सारण डीडीसी अमित कुमार ने कुंदन सिंह को उत्कृष्ट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए.

 

सरयू नदी में गेंद पकड़ने गए किशोर की डूबने से मौत

श्रीनारद मीडिया,  सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के सामने सरयू नदी में बह रहे गेंद को पकड़ने गए किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार के सुबह की है। मृतक दुर्गापुर निवासी व पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह का भतीजा तथा धर्मेन्द्र कुमार सिंह का पुत्र बताया जाता है। डूबने से हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया तथा घाट पर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग जमा हो गए। मृतक की माता पुष्पा देवी तथा घर की अन्य महिलाओं व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

मृतक गत दिनों सम्पन्न मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होकर घर लौटा था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मृतक अपने लगभग आधा दर्जन दोस्तों के साथ नदी किनारे गेंद खेल रहा था। इसी बीच गेंद अचानक उछल कर नदी की तेज धारा में बहने लगा। नदी की धारा में बह रहे गेंद को पकड़ने के लिए मृतक ने नदी में छलांग लगा दी तथा गेंद पकड़ने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

डूब रहे किशोर के दोस्त भय वश उसे छोड़कर फरार हो गए। हालाँकि घाट के समीप खेत में मौजूद एक ब्यक्ति ने पहले उसे बचाने का प्रयास किया तथा असफल होने पर गांव में भागकर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर दौड़े ग्रामीणों ने नदी में उतरकर गहरे पानी से उसे बाहर निकाल लिया तथा तत्काल माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। बाद में चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा तथा मिलनसार व होनहार था।

 

ट्रक चालक की लापरवाही से दो युवकों की गई जान

श्रीनारद मीडिया,  सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत के कारणों का पता लगाने दरियापुर पहुँचे पिता को जब ग्रामीणों घटना का आखों देखी मंजर बयाँ किया तो वे फफक कर रोने लगे। दुर्घटना के वक्त अपने दरवाजे पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सर्वेयर के काम से निकले दोनों युवक ट्रक चालक की लापरवाही व ओवरटेक की जद में आकर दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क किनारे टूटी पड़ी बाइक तथा टूटा पड़ा युवकों का हेलमेट जूते आदि सामग्री के अलावा बिखरे पड़े खून के धब्बे दुर्घटना की भयावहता बयाँ कर रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि दर्घटना के बाद उनलोगों ने दोनों को समीप के परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इससे पहले अन्य लोगों के साथ वे दरियापुर थाना पहुँचे तथा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी से मिलकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने ट्रक चालक पर लापरवाही से ट्रक चलाने की वजह को हादसे का कारण बताया।

बताते चलें कि गुरुवार की शाम परसा बनकेरवा सड़क पर सराय मुजफ्फर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार माँझी ड्यूमाइगढ़ निवासी सुशांत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह तथा सलेमपुर निवासी राजन कुमार सिंह दर्घटना के शिकार हो गए थे। उक्त दर्घटना में सुशांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि राजन कुमार सिंह ने भी रविवार की रात पटना आइजीआइएमएस में आखिरकार दम तोड़ दिया। दर्घटना स्थल पर मृतक सुशांत के पिता बबन सिंह के साथ उनके ज्येष्ठ पुत्र शैलेश सिंह डॉ अजित राय जदयू नेता निरंजन सिंह रंजीत कुमार सिंह तथा संदीप कुमार सिंह आदि कई अन्य ग्रामीण आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान के कचनार में युवक की नृशंस हत्‍या

रघुनाथपुर : रजिस्ट्री कार्यालय को मुख्यालय से अन्यत्र ले जाने के खिलाफ जिप सदस्य के नेतृत्व में कल होगा धरना प्रदर्शन

खेत मालिक और 3 कारीगर गिरफ्तार:खेत में मिनी गन फैक्ट्री 

रामनगर में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल के बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!