मांझी की खबरें :  सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

मांझी की खबरें :  सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के  माँझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव में सड़क पर जमा वर्षों पुराना अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हटाया गया। बता दें कि स्थानीय निवासी रामपुकार महतो ने छपरा न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी धर्मनाथ महतो आदि लोगों ने स्थानीय काली मंदिर तक जाने वाली लगभग डेढ़ सौ फुट लंबी तथा दस फुट चौड़ी सड़क पर वर्षों से जबरन अतिक्रमण कर रखा है जिससे मन्दिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी हो रही है।

न्यायालय के आदेश के आलोक में देर शाम तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में माँझी के सीओ धनंजय कुमार तथा बीडीओ रंजीत सिंह भी मौजूद रहे। पदाधिकारी द्वय के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में लगभग तीन घण्टे तक चलाये गए अभियान के दौरान जेसीबी से खपरैल कमरा नाद खूंटा खम्भा तथा बांस आदि हटाया गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण आदि भी मौजूद थे।

 

बीस दिनों से वृद्ध लापता, पुत्र ने मांझी पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी  प्रखंड क्षेत्र के घोरहट मझवलिया गाँव से एक वृद्ध व्यक्ति करीब 18 दिनों पूर्व से लापता है। बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा 15 जून को घर से छपरा कचहरी गए थे। मगर पुनः घर नही लौटे।
इस संबंध में उनके पुत्र घोरहट मझवलिया निवासी मनंजय कुमार मिश्रा ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। मनंजय मिश्रा ने बताया कि सगे-संबंधियों से जानकारी लेने के साथ हीं जिला के विभिन्न हिस्सों में भी खोजबीन की जा चुकी है। मगर अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी की चिंता सता रही है।

यह भी पढ़े

NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?

NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह

बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह

मशरक की खबरें :  में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर

केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्‍त पहुंचे-मंदिर समिति

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!