मांझी की खबरें :  बलेसरा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर ग्रामसभा का हुआ आयोजन

मांझी की खबरें :  बलेसरा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर ग्रामसभा का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत मांझी प्रखंड के बलेसरा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कोहड़ा बाजार स्थित शिवमंदिर पोखरा धर्मशाला परिसर में मुखिया रिंकू देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा द्वारा पंचायत के बचे हुए सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का अनुमोदन किया गया। पंचायत सचिव दीपू कुमार ने बताया कि बलेसरा पंचायत के कुछ वार्ड में पहले हीं सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दिए गए हैं। जबकि पंचायत के शेष वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने पंचायत क्षेत्र हुए विकास एवं चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार राय, पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि हसनैन आलम, योगेंद्र प्रसाद, अच्छेलाल प्रसाद, विद्यापति सिंह, सलीम मियां, डॉ. जमीर, मनोज कुमार दास, भोला राम के अलावें उषा देवी, उमाशंकर यादव, यशोदा देवी, दौलती देवी, मीना देवी, संजू देवी समेत सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

 

वार्ड पार्षद की बाइक चोरी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद की बाइक गुरुवार को चोरी हो गई। वार्ड पार्षद बृज लाल महतो ने मांझी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है । चोरों ने बैंक से पैसा निकालने के दौरान घटना को अंजाम दिया है। वार्ड पार्षद बृजलाल महतो ने बताया कि अपनी ग्लैमर बाइक नंबर बी आर 04 वाई 8098 से मांझी माली टोला स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी केंद्र से पैसा निकालने गए थे। बैंक के नीचे अपनी गाड़ी खड़ी कर पैसा निकालने चले गए। पैसा निकासी कर ज्यों ही लौटे कि उनकी बाइक गायब थी । काफी खोज बीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला। अंत में मांझी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है।

 

यह भी पढ़े

 आरा में 315 बोर अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान

दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 700 लोगों की टीम, बिहार और दिल्ली में है सक्रिय

बिहार का आशिक, असम की माशूका, इंस्टा पर हुआ प्यार, लिव-इन के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार

दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!