मांझी की खबरें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को लगभग चार दर्जन गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही चिकित्सक द्वारा गर्भावस्था के दौरान जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया तथा प्रसव के बाद परिवार कल्याण कार्यकम के बारे में भी बताया गया।
कैम्प में मौजूद गर्भवती महिलाओं का ए एन एम द्वारा चेकअप कर होने वाले खतरों के लक्षणों के बारे में बताया गया। कैम्प में गर्भवती महिलाओं की खून व बीपी की जांच की गई। डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए और समय पर चिकित्सक के परामर्श के अनुसार जांच भी करवाते रहना चाहिए। ऐसा करने से जच्चा और बच्चा दोनों को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पौष्टिकता से भरपूर आहार का इस्तेमाल करने से बच्चे की समुचित ग्रोथ होती है।
पुलिस ने ताजपुर माँझी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी पुलिस ने सोमवार को थाना के समीप ताजपुर माँझी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया । माँझी थाना प्रभारी के नेत्तृत्व मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर दो पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया।
एएसआई अयुब खान ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो होगी कार्रवाई । वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन जांच चलाया गया जो थाना क्षेत्र में कोई क्राइम की घटना ना हो वही वाहन जांच अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
मशरक की खबरें : एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ 8 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
सीवान में 7 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया
राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार