मांझी की खबरें – बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर बच्चों से हो रहा है अवैध वसूली
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी अंचल अंतर्गत बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूल किए जाने को लेकर छात्रों ने पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय से शिकायत की। छात्रों ने मुखिया को बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विकास शुल्क के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक की वसूली की जा रही है।
शिकायत मिलने पर मुखिया राजेश पाण्डेय विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाध्यापक से बात की और चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा निर्धारित विकास शुल्क हीं बच्चों से लिया जाय और जिनसे अधिक राशि ली गई है उन्हें लौटा देने की बात कही। इस पर विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि गलतफहमी में कुछ छात्रों से अधिक रुपए ले लिए गए हैं जिसे तत्काल वापस कर दिया जाएगा।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर मांझी बीडीओ और सीओ ने शुक्रवार को महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत मांझी तथा एकमा प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व सीओ धनंजय कुमार ने मांझी प्रखंड़ क्षेत्र के 74- 74 बूथों तथा एकमा प्रखंड़ क्षेत्र में सीओ ने 30 और बीडीओ ने 31 बूथों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बूथों की वस्तुस्थिति, भवन की स्थिति, बिजली-पानी की व्यवस्था व आबादी से बूथ की दूरी आदि की जानकारी ली गई।
यह भी पढ़े
आशा कार्यकर्ताओं का मांग जायज – विधायक मांझी
मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई
36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया
भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?
भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?
क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?