मांझी की खबरे :  मामूली विवाद में  युवक को पड़ोसियों ने रड से पीटकर किया घायल

मांझी की खबरे :  मामूली विवाद में  युवक को पड़ोसियों ने रड से पीटकर किया घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मामूली विवाद में एक युवक को पड़ोसियों द्वारा रड आदि से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। बाद में इलाज के मांझी पीएचसी में ले जाये जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना देर रात्रि की है। मृतक मुबारकपुर निवासी लालचंद बीन का पुत्र बसंत बीन 45 वर्ष बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी द्वारा अपनी पत्नी को डांट डपट करने के दौरान हो रहे शोर शराबा सुनकर मृतक बीच बचाव करने पहुंचा। इस दौरान मृतक और पड़ोसियों के बीच गर्म गरम बहस होने लगी और पड़ोसियों ने बसंत बीन के सिर पर वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई उमेश बीन उर्फ डब्ल्यू बीन द्वारा मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है। उधर पति की मौत हो जाने की खबर पाकर कबूतरी देवी तथा मृतक की माता दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतक को तीन पुत्र व दो पुत्री है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उधर गांव में उक्त घटना के प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की ब्यापक चर्चा है।

 

बिजली के कनेक्शन काटने पर उपभोक्ता ने किया मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )

मांझी(सारण) विजली विभाग के द्वारा बकायदारों के विघुत विच्छेदन करने पर उपभोक्ता के द्वारा मारपीट करने कर सरकारी काम मे बाधा पहुचाने आया मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह में मांझी थाना में एक आवेदन दिया है.दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार के दिन में करीब चार बजे बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया जा रहा था. विद्युत विच्छेदन के क्रम में दक्षिण टोला के उपभोक्ता पदमदेव मिश्रा का बकाया 23432 रुपया होने के कारण विद्युत विच्छेदन सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल छपरा, कन्या विद्युत अभियंता मांझी,आरआरएफ शिव शंकर सिंह तथा कनीय सारणी पुरुष की मौजूदगी में विद्युत विच्छेदन किया जा रहा था. इसी क्रम में आरआरएफ शिव शंकर सिंह के साथ गाली गलौज सोने का चैन तोड़ सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ह भी पढ़े

#मोतीहारी:-शहर के ब्यवसाइयों से 10लाख रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।

मानसिक रूप से बीमार बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला.

बिहार के यात्री की चलती ट्रेन में मौत से हड़कंप, एसी कोच किया गया सेनेटाइज

आज दुनिया के देश हम पर भरोसा जता रहे, ये नए भारत के उदय का प्रतीक-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!