माँझी की खबरें: वीर सपूत को नमन करने महुई पहुँचे नाइ समाज के नेता
माँझी पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मैट्रिक परीक्षा में अव्वल मरहा के छात्रों को मुखिया ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय,माँझी,छपरा,सारण
वीर सपूत को नमन करने महुई पहुँचे नाइ समाज के नेता
छपरा जिले में माँझी थाना क्षेत्र के महुई गाँव निवासी एवम पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात बीएसएफ के एएसआई सुरेंद्र कुमार ठाकुर के असामयिक निधन पर गुरुवार को उनके पैतृक निवास महुई पहुँचे सारण जिला नाइ संघ के नेताओं ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों से नेताओं ने उनके असामयिक निधन के कारणों की चर्चा की तथा दिवंगत एएसआई को देश का सच्चा सपूत बतलाया।
नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनके कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। महुई पहुँचे नेताओं में कर्पूरी मंच के संयोजक नागेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष राजू ठाकुर, राजकिशोर प्रसाद, राजेश ठाकुर, मुखिया डॉ सुनील प्रसाद, रबीन्द्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, रंजीत ठाकुर, सतीश ठाकुर, उमेश ठाकुर तथा हर्षवर्धन ठाकुर आदि शामिल थे।
माँझी पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर टोला गाँव में बुधवार को हुए घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा एवम दस जिन्दा कारतूस व चाकू आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक माँझी उत्तर टोला निवासी सुनील कुमार सिंह बताया जाता है। इससे पहले गिरफ्तार युवक के छोटे भाई व शेखपुरा पुलिस बल में तैनात सिपाही अमित कुमार सिंह की पत्नी रीता कुमारी ने फोन करके पुलिस से शिकायत की थी कि घरेलू विवाद की वजह से उनके भसुर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायत के आलोक में माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक को एक देसी कट्टा,,दस जिन्दा कारतूस,एक खोखा,एक चाकू,एक पिलास तथा एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया है।
मैट्रिक परीक्षा में अव्वल मरहा के छात्रों को मुखिया ने किया सम्मानित
माँझी। मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मांझी प्रखंड के मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह द्वारा गुरुवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा छात्रों की जीवन की सीमा रेखा की तरह होता है, जिसमें सफलतापूर्वक पार कर लेने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के रास्ते खुल जाते हैं। मौके पर स्थानीय मुखिया ने सभी छात्र-छात्राओं को आकर्षक उपहार देकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि आप सबों के बेहतर प्रदर्शन से पंचायत के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में पँचायत क्षेत्र के पटख़ौली निवासी सुरभि कुमारी 435 अंक, धरहरा निवासी सोहनी कुमारी 428 अंक, पटख़ौली निवासी सन्नी कुमार 427 अंक, धरहरा निवासी कुमकुम कुमारी 426 अंक, पटख़ौली निवासी बिक्की कुमार 416 अंक, नटवर गोपी निवासी खुशी कुमारी 401 अंक, सबदरा निवासी मोहित कुमार 445 अंक हासिल करने वाले छात्र शामिल थे। इस अवसर पर शिक्षक सुनील कुमार सिंह, मुन्ना सिंह भवानी, चन्दन यादव, बबलू यादव तथा छोटन साह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।