मांझी की खबरें : शराब लदा पिकअप जब्त
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेया, मांझी, सारण (बिहार):
रविवार की रात माँझी के जयप्रभा सेतु के उत्पाद चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन जाँच के क्रम में शराब लदा एक पिकअप जब्त कर लिया। चैकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के एएसआई सियाराम साह ने बताया कि स्कैनर मशीन से वाहन जांच के क्रम में पिकअप में छिपाकर रखे गए चालीस पेटी टेट्रा पैक एवं दस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ यूपी नम्बर का एक पिकअप जब्त किया गया है। पुलिस ने चालक के साथ तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग की पुलिस की मौजूदगी में जयप्रभा सेतु के चेकपोस्ट पर यूपी की ओर से आकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्कैनर मशीन से जाँच की जाती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिकअप के कागजात की जांच व गिरफ्तार चालक एवं तस्कर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेया, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयू पार चौक पर सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों का कागजात जाँच किया गया। इसके साथ कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया।
ताजपुर एकमा मुख्य मार्ग से गुजर रही अधिकांश दोपहिया वाहनों की जांच की गई इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी। इस क्रम में मौके पर ए एस आई उमा चंद शर्मा ने बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जांच के क्रम में वाहन चालको को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया
यह भी पढ़े
मेंहदार मंदिर में प्रथम सोमवारी को उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
ड्रोन से हुआ गन्ने के खेतों में खाद और दवा का छिड़काव,भारत सुगर मिल ने किया मशरक में सफल प्रदर्शन
दुकान में चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
पानापुर में दो दुकानों से लाखों के सामान की चोरी
सिसवन की खबरें : प्रखंडों में वन महोत्सव मनाया गया