मांझी की खबरें : लूट और गोलीबारी कांड के तीसरे दिन कोहड़ा बाजार व चमरहियां बाजार की दुकानें खुली
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर (मांझी) लूट और गोलीबारी कांड के तीसरे दिन सोमवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार व चमरहियां बाजार की दुकानें खुली। शनिवार की शाम कोहड़ा बाजार के किराना दुकान से कैश लूट के बाद चमरहियां बाजार पर एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना को देखते हुए रविवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रकट करते हुए पुलिस चौकी खोलने की मांग की थी।
जिसके बाद पहुंचे विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के आश्वासन व बुद्धिजीवियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर दोनों बाजारों के व्यवसायियों ने रविवार को अपनी दुकानें खोली। जिससे बाजार में चहल-पहल शुरू हो गयी। लोगों ने बाजार में रोजमर्रा की जरुरत की चीजों की खरीदारी की। हरी साग – सब्जियों व अन्य दुकानों के खुलने से लोगो ने राहत की सांस ली।
बताते चले कि शनिवार की शाम अपराधियों ने कोहड़ा बाजार के शंकर किराना दुकान से कैश लूट की घटना को अंजाम दिया और भागने के क्रम पास के चमरहियां बाजार पर एक युवक सरोज कुमार सिंह को जख्मी कर दिया था। जिनका इलाज पटना के तारा हॉस्पिटल में चल रहा है। वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।
रुद्राभिषेक व चौबीस घंटे का श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर (मांझी) ग्राम जैतपुर स्थित शिव पार्वती मंदिर में सोमवार को मंदिर वर्षगांठ पर अवसर पर ग्रामीणों द्वारा रुद्राभिषेक व चौबीस घंटे का श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन किया। ग्रामीणों ने बताया कि श्रीमहादेव माता पार्वती की पूजन प्रतिवर्ष जनमानस के सहयोग से कराया जाता है।
इस से लोगो मे समरसता कायम रहती है। पूजन विधियों और वैदिक मंत्रिउच्चरण की ध्वनियों से गांव में भक्तिमय माहौल बना है। वही गांव के महिला पुरुष युवक युवतियों में आस्था व भक्ति का संचार होता है। और प्रत्येक घरों के परिवार पूजा अर्चना कर सबकी मंगलकामना करती है।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी में 1021 लोगों ने एक साथ दो घंटे पढ़ी किताबें
महाराजगंज में ताड़ी बेचने वाले को बीएसएफ के जवान ने मारी गोली
श्रीराम जन्मोत्सव समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने को ले समिति सदस्यों की बैठक आयोजित