मांझी की खबरें –  संत धरणी दास मठ परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन

मांझी की खबरें –  संत धरणी दास मठ परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी के प्रसिद्ध संत धरणी दास मठ परिसर में दिवंगत महंत बासुदेव दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में आस-पास के कई जिलों से सैकड़ों की संख्या में संत महात्मा पहुंचे थे। दिनभर भजन-कीर्तन और प्रवचन का दौर चलता रहा। दोपहर बाद से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। संतों ने अपने प्रवचन से ज्ञान की गंगा बहाई। पुण्य तिथि को लेकर मठ परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही संतो के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। बड़ी संख्या में आए संतो ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया। मठ के महंत त्रिभुवन दास ने बताया की उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष मठ में होने वाले भंडारे में आसपास के जिले के अलावा प्रदेश भर से संत पहुंचते हैं। इसमें एक दिन पूर्व से मठ में संत समागम के उपरांत प्रवचन और कीर्तन भजन होता है। इसमें दूरदराज से आए संत अपने प्रवचनो से क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बहाने का काम करते हैं। मौके पर महंत राजेश्वर दास सुखराम दास शुकदेव दास देवकुमार दास श्याम सुंदर दास बलिराम दास रामदास इंद्रमणी दास गुड्डू दास नागेंद्र ठाकुर देवेंद्र सिन्हा अजय यादव शैलेश यादव विनय पंडित के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

 

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा का हुआ स्‍वागत

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी(सारण) अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा के मांझी पहुंचने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने 14, 15 व 16 नवंबर को उतर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन व विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम का न्योता समाज के लोगों को दिया तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि 15 करोड़ की आबादी वाले विश्वकर्मा समाज के लिए ना तो विधानसभाओं, विधान परिषद और न देश के सर्वोच्च पंचायत लोकसभा और राज्य में इस समाज के प्रतिनिधि शून्य है. विश्वकर्मा समाज एकजुटता की शक्ति दिखाने में असफल है. विश्वकर्मा समाज को हमेशा से जाति आधार पर किनारे रखा गया है. समाज के समस्याओं पर विचार विर्मश करने के लिए यह राष्ट्रीय सम्मेलन प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने कहा कि सुदीप विश्वकर्मा को बधाई है जिन्होंने अपनी भूमि देकर विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने तथा महासभा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन अपने सहयोगियों के बल पर कराने का बीड़ा उठाया है.इस मौके पर विश्वकर्मा शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया, द्वारिका शर्मा, स्वामीनाथ शर्मा, बंटी शर्मा,गोविंद शर्मा,राधेश्याम शर्मा सहित दर्जनों विश्वकर्मा बंधु मौजूद थे.

 

 

एमपीएल 2 पर सुपर टाइगर्स का कब्जा

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में एम.पी.एल. 2 का आयोजन किया गया। सुपर टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर लायंस ने निर्धारित 12वें ओवर में ही पूरी टीम 106 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सुपर टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 9 वें ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। बेस्ट बैट्समैन अजहर खान, बेस्ट बॉलर धीरज यादव, मैन ऑफ द मैच विक्की यादव व मैन ऑफ द सीरीज धीरज कुमार रहे। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार से सम्मानित किया। युवराज आनंद, रजनीकांत सिंह, नवलेश सिंह डॉ विश्वम्भर पोद्दार आनंद सिंह, सोनू सिंह, संदीप यादव ,मनोज सिंह वगैरह। मंच संचालन वशीर अहमद”बबलू ” ने किया।

 

 

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने  मांझी के विभिन्न छठ घाटों का नौका से  किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी में छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सारण जिला प्रशासन तथा मांझी नगर पंचायत पूरी तरह कृतसंकल्पित है। तथा मांझी के करीब एक दर्जन घाटों पर व्रतियों को बेहतर ब्यवस्था उपलब्ध कराने में स्थानीय समितियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। उक्त बातें  सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को मांझी के विभिन्न छठ घाटों का नौका से  निरीक्षण करने के उपरांत कही।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।सांसद ने प्रसिद्ध राम घाट सन्त धरणी घाट थाना घाट तथा सोना सती घाट का नाव द्वारा अवलोकन किया।  उन्होंने सभी घाटों को समतल कराने के साथ साथ सर्वाधिक खतरनाक घाट की बालू आदि डालकर दुरुस्त करने के लिए मौके पर मौजूद एस डी एम से तत्काल पहल करने को कहा। उन्होंने सभी घाटों पर नदी में मजबूत बेरिकेटिंग लगाने के अलावा नाव से व्रतियों की पुख्ता सुरक्षा ब्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा जरूरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी छठ पूजा समितियों द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की। सांसद श्री सिग्रीवाल ने स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर में पूजा अर्चना भी की। निरीक्षण में सांसद के साथ सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह बीडीओ नील कमल सीओ धनंजय कुमार संत रामप्रिय दास धर्मेंद्र सिंह समाज मनोज कुमार प्रसाद अमरजीत सिंह रंजन शर्मा बबलू शर्मा गोपाल शर्मा आदि अनेक लोग मौजूद थे।

 

 

रबी कार्यशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मांझी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में रबी कार्यशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह, मिट्टी जांच प्रयोगशाला छपरा से अनिरुद्ध कुमार सिंह, कृषि समन्वयक शैलेन्द्र किशोर आदि के द्वारा कृषि विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं किसानों को मिट्टी जांच करा कर उसके अनुरूप फसल उगाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह, अवनीश पाण्डेय, हरेराम सिंह, प्रखण्ड सहायक तकनीक प्रबंधक हितेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, किसान सलाहकार कामख्या नारायण सिंह, सुनील कुमार, दीपक कुमार शर्मा, राजेश कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार सिंह, जयप्रकाश मांझी, नेयाज अहमद, सरोज कुमार, श्याम बाबू गुप्ता समेत किसान राम कुमार मिश्र,अनुप कुमार मिश्र, उमाशंकर प्रसाद, कृष्णा सिंह, धीरज प्रकाश, महावीर सिंह, अभिषेक कुमार, बागेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जमुई में महुआ शराब पीते पकड़ाया बीजेपी जिला आईटी सेल का संयोजक

रामनगर में एलिट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुआ अत्याधुनिक सुविधाओँ से युक्त कई यूनिट

चुनावी रंजिश में  कही हुई मारपीट तो कहीं चली गोली, कई लोग हुए घायल

भारत ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में LAC के पूर्वी सेक्टर में एक नई सेना विमानन ब्रिगेड की स्थापना की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!